शासकीय आईटीआई गरियाबंद मेहमान प्रवक्ता भर्ती 2020
शासकीय iti गरियाबंद के विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने हेतु मेहमान प्रवक्ताओं की निकली भर्ती। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन कर के चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
- रिक्त पदों की संस्थावार जानकारी
- पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता- पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें
- आयु सीमा - आवेदक की आयु 01.08.2020 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- शुल्क विवरण- निशुल्क
- महत्वपूर्ण तिथि- आवेदक, निर्धारित तिथि 13.11.2020 शाम 5 बजे के पूर्व तक संबंधित कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
- आवेदन प्रक्रिया-
- चाही गई अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता का वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की छायाप्रति अभिप्रमाणित कर दिनांक 13.11.2020 शाम 5 बजे तक, पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट या अभ्यर्थी स्वंय उपस्थित होकर कार्यालयीन समय मे कार्यालय प्राचार्य, शहीद भृगुनन्दन चौधरी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गरियाबंद छ ग 493889 में जमा कर सकते हैं।
- आवेदक को छ ग का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदन पत्र रिक्त पदों के विरुद्ध संस्थावार/व्यवसाय/विषयवार अलग अलग करना होगा। अर्थात एक ही पद एवं अलग अलग संस्था होने पर अलग अलग आवेदन करना होगा।
- चयन प्रक्रिया-
- जिन पदों पर CTI/ATI आवश्यक है, उन पदों पर एक वर्षीय CTI/ATI प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता की अंकसूची के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार किया जावेगा।
- CTI/ATI प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों न मिलने पर अन्य तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाएगा।
- बाहरी लिंक