तत्पुरुष समास परिचय वनगमन का समास विग्रह।


वनगमन समास है :

(A) द्वन्द्व समास

(B) तत्पुरुष समास

(C) कर्मधारय समास

(D) अव्ययीभाव समास

उत्तर=(B) तत्पुरुष समास

व्याख्या-वनगमन का समास विग्रह वन के लिए गमन होता है। यहां पर हिंदी कारक रचना का चतुर्थ विभक्ति के लिए का उपयोग हुआ है। किसी समास विग्रह पर जब कोई विभक्ति का प्रयोग हुआ हो तब वह तत्पुरुष समास कहलाता है।

Post a Comment

0 Comments