CGTET 2016 बाल विकास पेपर 1 सेट C
प्रथम भाग
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
1. उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस तत्व में परिवर्तन को समझने लगते हैं?
(A) सिर्फ संख्या
(B) सिर्फ द्रव्यमान
(C) सिर्फ द्रव्यमान और संख्या
(D) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र
उत्तर=(D) द्रव्यमान, संख्या और क्षेत्र
2. नवजात शिशु की सांवेदिक क्षमताओं पर किये गये शोध बताते हैं कि:
(A) नवजात शिशु के लिए जगत संवेदनाओं का एक पेचीदा घालमेल है।
(B) नवजात शिशु कई चीजें कर सकता है जैसे आवाज, रंग व गंध को पहचानना ।
(C) नवजात शिशु की दृष्टि एक वयस्क की दृष्टि जितनी विकसित होती है।
(D) जन्म के समय केवल सुनने की शक्ति ही पूर्णतः विकसित रहती है।
उत्तर=(B) नवजात शिशु कई चीजें कर सकता है जैसे आवाज, रंग व गंध को पहचानना ।
3. निम्नलिखित में से कौन भावनात्मक लगाव को दर्शाता है?
(A) चलना सीखना
(B) भाषा का विकास
(C) भोजन करना सीखना
(D) अलग होने की घबराहट
उत्तर=(D) अलग होने की घबराहट
4. निम्नलिखित में कौन सूक्ष्म क्रियात्मक कौशल नहीं है?
(A) वस्तु को पकड़ना
(B) कूदना
(C) बटन लगाना
(D) भोजन करना
उत्तर=(B) कूदना
5. निम्नलिखित में से कौन सीखने का अर्जन नहीं है ?
(A) आदत
(B) ज्ञान
(C) परिपक्वता
(D) अभिवृत्ति
उत्तर=(C) परिपक्वता
6. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के चार चरणों का सही क्रम है :
(A) संवेदी क्रियात्मक, औपचारिक संक्रियात्मक, पूर्व संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक ।
(B) पूर्व संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक, संवेदी क्रियात्मक, औपचारिक संक्रियात्मक ।
(C) संवेदी क्रियात्मक, पूर्व संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक, औपचारिक संक्रियात्मक ।
(D) पूर्व संक्रियात्मक, औपचारिक संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक, संवेदी क्रियात्मक ।
उत्तर=(C) संवेदी क्रियात्मक, पूर्व संक्रियात्मक, स्थूल संक्रियात्मक, औपचारिक संक्रियात्मक ।
7. जीवन का वह काल जब शरीर में प्रजनन परिपक्वता संबंधी परिवर्तन होते हैं कहलाता है :
(A) प्रौढावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) शैशवावस्था
उत्तर=(B) किशोरावस्था
8. एक व्यक्ति के संवेगों की पहचान होती है :
(A) आनन्द एवं सुख से
(B) आत्मगौरव
(C) वैयक्तिक भिन्नताओं से
(D) उपरोक्त सभी से
उत्तर=(D) उपरोक्त सभी से
9. जन्मपूर्व विकास का सही क्रम है :
(A) युग्मनज, भ्रूण, गर्भस्थशिशु
(B) भ्रूण, गर्भस्थशिशु, युग्मनज
(C) युग्मनज, गर्भस्थशिशु, भ्रूण
(D) गर्भस्थशिशु, भ्रूण, युग्मनज
उत्तर=(A) युग्मनज, भ्रूण, गर्भस्थशिशु
10. किस अवस्था में शारीरिक, मानसिक एवं संवेगात्मकपरिवर्तन शीघ्र होते हैं ?
(A) किशोरावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) वृद्धावस्था
(D) प्रौढावस्था
उत्तर=(A) किशोरावस्था
11. बालकों में शारीरिक तथा गत्यात्मक विकास की दिशा होती है :
(A) सिफेलीकॉडल
(B) प्रोक्सिमोडिस्टल
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) निश्चित नहीं
उत्तर=(C) (A) तथा (B) दोनों
12. डिसलेक्सिया एक..........की अक्षमता है।
(A) पढ़ने
(B) लिखने
(C) पढ़ने व लिखने
(D) गणित में कठिनाई
उत्तर=(A) पढ़ने
13. एरिक्सन के अनुसार जन्म से लेकर एक वर्ष की आयु के मध्य की अवस्था संबंधित है :
(A) स्वायत्तता बनाम शर्म से
(B) पहल बनाम अपराध बोध से
(C) विश्वास बनाम अविश्वास से
(D) पहचान बनाम पहचान भ्रांति से
उत्तर=(C) विश्वास बनाम अविश्वास से
14. सीखने की प्रक्रिया होती है :
(A) सिर्फ कक्षा-कक्ष में
(B) शाला के अंदर
(C) शाला के बाहर
(D) शाला के अंदर तथा बाहर दोनों जगह
उत्तर=(D) शाला के अंदर तथा बाहर दोनों जगह
15. प्रकृति व पोषण विकास को कैसे नियंत्रित करते हैं?
(A) जन्म तक प्रकृति ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, उसके पश्चात् पोषण की भूमिका होती है।
(B) पूरे मानव विकास के दौरान प्रकृति ज्यादा महत्त्वपूर्ण होती है।
(C) प्रकृति केवल गर्भाधान व जन्मपूर्व समय में महत्त्वपूर्ण होती है।
(D) प्रकृति व पोषण गर्भावस्था से लेकर विकास को नियंत्रित करने में अंत: क्रिया करते हैं।
उत्तर=(D) प्रकृति व पोषण गर्भावस्था से लेकर विकास को नियंत्रित करने में अंत: क्रिया करते हैं।
16. Y गुणसूत्र में .......... नामक जीन होता है जो एक रासायनिक पदार्थ उत्पादित करता है जिसके कारण युग्मनज का विकास नर रूप में होता है।
(A) एस.वाय. आर.
(B) आर. एस.वाय.
(C) एस.आर.वाय.
(D) आर. वाय.एस.
उत्तर=(C) एस.आर.वाय.
17. 'टेरेटोजन' एक बाह्य एजेन्ट जैसे एक रसायन, वायरस अथवा एक प्रकार का विकिरण है जो विपरीत रूप से के विकास को प्रभावित कर सकता
है।
(A) केवल केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
(B) केवल गर्भस्थशिशु
(C) युग्मनज, भ्रूण व गर्भस्थशिशु
(D) केवल भ्रूण व गर्भस्थशिशु
उत्तर=(C) युग्मनज, भ्रूण व गर्भस्थशिशु
18. पढ़ने व लिखने के लिए सम्प्रेषण की व्यवस्था जो कागज पर उभरे हुए बिन्दुओं का उपयोग करती है............नाम से जानी जाती है।
(A) ओ.सी.आर. साधन
(B) ब्रेल
(C) तकनीकी सहायक यंत्र
(D) प्रहस्तन व स्पर्शीय सहायक यंत्र
उत्तर=(B) ब्रेल
19. ऊषा परिवेश की नई विशेषताओं को अपने चिन्तन में सम्मिलित करने, विद्यमान स्कीम मे ं संशोधन कर रही है। वह कर रही है :
(A) व्यवस्थापन
(B) समावेशीकरण
(C) समायोजन
(D) पहचान
उत्तर=(C) समायोजन
20. एक बच्ची जो कहती है कि चोरी करना गलत है क्योंकि वह पकड़ी जा सकती है। वह है कोलबर्ग की अवस्था :
(A) सजा तथा आज्ञाकारिता (चरण-1)
(B) व्यक्ति केंद्रित, प्रयोजन तथा विनिमय (चरण-2)
(C) अच्छा लड़का या अच्छी लड़की (चरण-3)
(D) अधिकार तथा सामाजिक व्यवस्था बनाना (चरण-4)
उत्तर=(A) सजा तथा आज्ञाकारिता (चरण-1)
21. दृश्य स्थानिक दुष्क्रिया एक .......अपंगता है
(A) मानसिक
(B) अधिगम
(C) शारीरिक
(D) सामाजिक
उत्तर=(B) अधिगम
22. आई.ए.टी. शिक्षकों का एक समूह है जो :
(A) व्यक्तिगत विकलांग छात्र की पात्रता से संबंधित समस्या के हल में नियमित शिक्षाविदों की सहायता करता है।
(B) विकलांग बच्चों के पाठ्यक्रम को विकसित करने में सहायता करता है।
(C) विशिष्ट बच्चों को पढ़ाता है।
(D) सामान्य बच्चों को पढ़ाता है।
उत्तर=(A) व्यक्तिगत विकलांग छात्र की पात्रता से संबंधित समस्या के हल में नियमित शिक्षाविदों की सहायता करता है।
23. लता जानती है कि पीले और नीले रंग को मिलाने पर हरा रंग प्राप्त होता है। जब उससे पूछा गया कि नीले और पीले रंग को मिलाने पर कौन-सा रंग प्राप्त होगा, वह उत्तर नहीं दे सकी। उसकी सोच में कमी है :
(A) संरक्षण की
(B) उत्क्रमणीयता की
(C) जादुई सोच की
(D) स्पष्टता की
उत्तर=(B) उत्क्रमणीयता की
24. आई.सी.डी.एस. कार्यक्रम........समूह के सभी बच्चों के लिए उपलब्ध है।
(A) 0-6 वर्ष
(B) 6 - 10 वर्ष
(C) 0-10 वर्ष
(D) 10 वर्ष के ऊपर
उत्तर=(A) 0-6 वर्ष
25. एक बड़ा बच्चा छोटे बच्चे को शब्द पहेली पूरा करने में सहायता कर रहा है। बड़ा बच्चा कहता है- "रुको एक समय में एक शब्द ही भरो।" बड़ा बच्चा :
(A) रटने में छोटे बच्चे की मदद कर रहा है।
(B) समझने में छोटे बच्चे की मदद कर रहा है।
(C) चर्चा के माध्यम से छोटे बच्चे की मदद कर रहा है
(D) स्केफोल्डिंग कर रहा है।
उत्तर=(D) स्केफोल्डिंग कर रहा है।
26. विशिष्ट बालक कौन हैं ?
(A) शारीरिक रूप से विकलांग
(B) मानसिक मंद
(C) जिनकी शारीरिक विशेषताएँ व अथवा सीखने की क्षमता सामान्यों से भिन्न हैं
(D) जो जोखिम पर हैं।
उत्तर=(C) जिनकी शारीरिक विशेषताएँ व अथवा सीखने की क्षमता सामान्यों से भिन्न हैं
27. मानसिक मंद बच्चों के शिक्षण में निम्न चार नियमों में से किसे नहीं अपनाना चाहिए ?
(A) साधारण से जटिल
(B) मूर्त से अमूर्त
(C)पूर्ण से अंश
(D) केवल साधारण या मूर्त
उत्तर=(C)पूर्ण से अंश
28. "मानसिक मंदता से तात्पर्य महत्वपूर्ण रूप से सामान्य से कम बौद्धिक प्रकार्यता से है जो सहसामयिक रूप से जुड़ी या परिणामस्वरूप समायोजन व्यवहार है जो विकासात्मक अवस्था में प्रदर्शित होती है।" यह परिभाषा ....... द्वारा दी गई।
(A) ए.पी.ए.
(B) एम.सी.आई.
(C) डी.आर.डी.ओ.
(D) ए.ए.एम.आर.
उत्तर=(D) ए.ए.एम.आर.
29. शिक्षण योग्य बच्चों की बुद्धिलब्धि होती है।
(A) 90 से 110 तक
(B) 50 या 75 से 90 तक
(C) 20 से 49 तक
(D) 20 से नीचे
उत्तर=(B) 50 या 75 से 90 तक
30. प्राथमिक संवेग हैं :
(A) गर्व, शर्म, सहानुभूति
(B) आश्चर्य, भय, गुस्सा
(C) गर्व, भय, ग्लानि
(D) शर्म, गुस्सा, सहानुभूति
उत्तर=(B) आश्चर्य, भय, गुस्सा
CGTET 2016 पेपर 1 सेट C भाग 2 Hindi / हिन्दी यहाँ देखें
CGTET 2016 पेपर 1 सेट C भाग 3 English यहाँ देखें
CGTET 2016 पेपर 1 सेट C भाग 4 गणित यहाँ देखें
CGTET 2016 पेपर 1 सेट C भाग 5 पर्यावरण यहाँ देखें
