CGTET 2016 Paper 1 द्वितीय भाग Hindi / हिन्दी
31. 'इंसानी भाषा का विकास प्राकृतिक वस्तुओं की स्वाभाविक आवाजों को पहचानने से शुरू हुआ'
यह कथन है :
(A) सत्य
(B) असत्य
(C) निरर्थक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
32. बच्चों में भाषायी क्षमता विकास के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण कौशल है :
(A) सुनना और बोलना
(B) पढ़ना और लिखना
(C) लिखना और बोलना
(D) सुनना, बोलना, लिखना, पढ़ना
33. "लेखन एक संरचनात्मक प्रक्रिया है न कि यांत्रिक प्रक्रिया।" इस कथन की पुष्टि नीचे दिए गए किस तथ्य से होती है ?
(A) लेखन एक प्रकार से अर्थ निर्माण की प्रक्रिया है।
(B) लेखन विचारों को व्यक्त करने की प्रक्रिया है।
(C) लेखन सीखने की प्रक्रिया जीवनपर्यंत चलती है।
(D) उपर्युक्त सभी तथ्य ।
34. बच्चा भाषा उत्पादन के लिए कौन-सी प्रक्रिया पूर्ण करता है?
(A) ध्वनि का उत्पादन
(B) ध्वन्यात्मक तैयारी
(C) शेष वाक्य की रचना
(D) उपर्युक्त सभी
35. मूल्यांकन का सबसे अधिक प्रभावी पक्ष है :
(A) बच्चों की गलतियों को रेखांकित करना।
(B) पास फेल के लिए आधार बनाना।
(C) बच्चों को सीखने एवं सिखाने के लिए अवसर तलाश करना।
(D) धीमी गति से सीखने वाले बच्चे या होशियार बच्चे का नाम देना।
36. तालव्य ध्वनि नहीं है :
(A) च
(B) छ
(C) झ
(D) ण
37. "बच्चों की भाषा व भाषा की समृद्धता बनाम गलतियाँ" पर आपका तर्क होगा :
(A) गलतियाँ सीखने के लिए एक और नया अवसर प्रदान करता है।
(B) गलतियाँ तो गलतियाँ ही हैं इसके लिए बच्चों को रोकना चाहिए।
C) भाषा की समृद्धता के लिए शब्दकोश व व्याकरण के ज्ञान पर विशेष ध्यान दिया जाए।
(D) बच्चों की गलतियों पर ध्यान न देना भाषायी दृष्टि से कमजोर करना है।
38. मूल्यांकन का प्रयोजन नहीं है :
(A) उपचारात्मक शिक्षण करना।
(B) बच्चों को मूल्यांकन के डर से अध्ययन के लिए प्रेरित करना।
(C) अधिगम की कठिनाइयों को पहचानना ।
(D) सीखने की प्रक्रिया का अभिन्न अंग बनाना।
39. आकलन करने के चार मूलभूत तरीकों में क्या सम्मिलित नहीं है ?
(A) परिप्रेक्ष्य आकलन
(B) व्यक्तिगत आकलन
(C) सामूहिक आकलन
(D) स्व-आकलन
40. हिंदी भाषा का मानकीकरण करने वाली संस्था को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) हिंदी भाषा अध्ययन शाला
(B) केंद्रीय हिंदी निदेशालय
(C) हिंदी भाषा प्रवर्तक संस्थान
(D) केंद्रीय हिंदी विकास संस्थान
41. इनमें कौन सा कथन उपयुक्त / सही नहीं है ?
(A) भाषा प्रतीकों का ढाँचा है।
(B) भाषा मानव की जन्मजात सम्पत्ति है।
(C) संस्कृति की तरह भाषा भी विद्यमान है।
(D) भाषाई सम्प्रेषण से जानकारी देते हैं।
42. पढ़ने का सही अर्थ नहीं है :
(A) लिखे हुए से अर्थ गढ़ना, पढ़ना है।
(B) पढ़ने का अर्थ धारणाओं को गढ़ना और अपनी स्मृति में रखना है।
(C) पढ़ने का मतलब वर्णमाला की पहचान, शब्द तथा वाक्य को बोलकर पढ़ना ही है।
(D) पढ़ना, शब्दों और वाक्यों के अर्थ ग्रहण करने के साथ अनुमान लगाने का कौशल है।
43. 'श्रीमान्' शब्द उदाहरण है :
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया
44. मनुष्य के विचारों को पूर्णता से प्रकट करने वाले पद समूह को कहते हैं :
(A) शब्दकोश
(B) शब्द भण्डार
(C) व्याकरण
(D) वाक्य
45. निम्नलिखित शब्द स्रोत के आधार पर 'कान्हा' शब्द है :
(A) तत्सम्
(B) देशज
(C) तद्भव
(D) विदेशी
46.अभिषेक का संधि विच्छेद होगा :
(A) अभिष + एक
(B) अभि + सेक
(C) अभिस + एक
(D) अ + भिषेक
47. निम्नांकित में से किस शब्द में कर्म तत्पुरुष समास है:
(A) गृहग्राम
(B) गृहागत
(C) गृहप्रवेश
(D) गृहस्वामी
48. 'बत्तीस दाँतों में जीभ लोकोक्ति का आशय है :
(A) सुंदर दंतपंक्ति
(B) खाने के लिए ललचाना
(C) शत्रुओं से घिरा रहना
(D) अधिक बोलने में सहायक
49. निम्नांकित शब्द में प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है :
(A) सरकार
(B) ग्रंथकार
(C) पत्रकार
(D) कुंभकार
50. संयुक्त व्यंजन निम्नलिखित वर्ण में है :
(A) ञ
(B) ण
(C) त्र
(D) ङ
51. 'अधिपति' में उपसर्ग है :
(A) अ
(B) अध्
(C) अध
(D) अधि
52. 'अनिवार्य' का विलोम शब्द है :
(A) अपरिहार्य
(B) अनैच्छिक
(C) ऐच्छिक
(D) आवश्यक
53. 'मित्र, अब जबानी जमा खर्च करने से कुछ नहीं होगा। कुछ ठोस कार्यवाही करो।' वाक्य में प्रयुक्त रेखांकित मुहावरा का आशय है :
(A) मौखिक कार्यवाही करना
(B) मुफ्त का सलाह देना
(C) मूक सहमति दिखाना
(D) हिसाब-किताब में निपुण
54. 'नंदकुमार' का पर्यायवाची निम्नांकित में से नहीं है :
(A) नंदलाल
(B) नंदकिशोर
(C) नंदनंदन
(D) नंदराम
55. 'वह किसे देख रहा है ?' वाक्य में रेखांकित शब्द का पद परिचय है
(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम, उभयलिंगी, एकवचन, कर्मकारक
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम, उभयलिंगी, एकवचन, कर्मकारक
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक
(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक
56. 'दान' शब्द में किस प्रकार की संज्ञा मानी जायेगी ?
(A) गुणवाचक
(B) भाववाचक
(C) जातिवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
57. हमेशा बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है :
(A) सामग्री
(B) अमीर
(C) नारी
(D) शिला
58. तुमने इतना अच्छा काम किया और मुझे खबर ही न दी। यह वाक्य है :
(A) विस्मयादिबोधक
(B) इच्छा बोधक
(C) संकेतार्थक
(D) विधानार्थक
निम्न अपठित गद्यांश को पढ़िए एवं प्रश्न संख्या 59 और 60 का उत्तर दीजिए।
आज हिन्दी में आधुनिकतम विषयों पर लेख लिखे जा रहे हैं, बेशक उनमें भाषा के स्तर पर मिश्रण है पर यह नहीं कहा जा सकता है कि उन लेखों की भाषा हिन्दी नहीं है। यह हिन्दी का आधुनिक रूप है, आधुनिक युग की आवश्यकताओं और माँगों को पूर्ण करने की दिशा में अग्रसर होता आधुनिकीकृत रूप, आधुनिकीकरण का परिणाम
59. पूर्वोक्त अपठित गद्यांश के आधार पर बताइए कि हिन्दी लेखन में कौनसी विशेष घटना घट रही है?
(A) नए-पुराने विषयों पर लेख लिखे जा रहे हैं।
(B) कैसे भी विषयों पर लेख लिखे जा रहे हैं।
(C) पुराने विषयों को नए ढंग से लिखे जा रहे हैं।
(D) आधुनिकतम विषयों पर लेख लिखे जा रहे हैं।
60. उक्त अपठित गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए।
(A) आधुनिक हिन्दी
(B) बिगड़ती हिन्दी
(C) पिछड़ती हिन्दी
(D) हिन्दी तब और अब
