Sponsored By Google

कंप्यूटर संबंधी प्रश्न (स.रा.नि. 2015)

 



कंप्यूटर संबंधी प्रश्न (स.रा.नि. 2015)

Dear aspirant, 

छत्तीसगढ़ E Study मटेरियल एवं जॉब्स न्यूज़ पोर्टल के इस अंक  में कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान वाले भाग से उन प्रश्नों एवं उत्तरों का संग्रह पोस्ट किया जा रहा है जो CGVYAPAM द्वारा आयोजित होने वाले सहायक राजस्व निरीक्षक 2015 की  परीक्षा में पूछे गए थे।

 

सहायक राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2015 में पूछे गए कंप्यूटर संबंधी  प्रश्न

 

प्रश्न-1 गूगल एक ..............है।

(A) वेब ब्राउज़र

(B) सर्च इंजन

(C) वेब सर्वर

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

 

उत्तर=  सर्च इंजन

 

प्रश्न-2 निम्न में से किस भंडारण माध्यम (storage media) में अधिकतम डाटा भंडारण(data storage) की क्षमता है?

 

(A)  H.V.D.

(B)  Blu ray

(C)  DVD

(D)  CD

 

उत्तर=  H.V.D.

 

प्रश्न-3 इनमें से कोई एक कंप्यूटर की प्रमुख क्रिया नहीं है:

 

(A) डेटा इनपुट (Data input)

(B) डेटा प्रोसेसिंग(Data processing)

(C) डेटा संग्रहण(Data storage)

(D) डेटा विश्लेषण (Data Analyzing)

 

उत्तर=  डाटा इनपुट (Data input)

 

 

प्रश्न-4 CPU एवं External memory के मध्य single transaction  को ................कहते है।

 

(A) I/O साइकल

(B) डाटा इनपुट

(C) बस साइकल 

(D) बीट नोड

 

उत्तर=  बस साइकल

 

प्रश्न-5 VGA का पूर्ण रूप है:

 

(A) वीडियो ग्राफिक एरे

(B) वीडियो ग्राफिक एप्लिकेशन

(C) विजुअल ग्राफ एरे

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर=  वीडियो ग्राफिक एरे

 

प्रश्न- 6 IPv6 इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस सिस्टम निम्न प्रणाली में लिखी जाती है:

 

(A) बायनरी

(B) आक्टल

(C) डेसिमल

(D) हेक्सा-डेसिमल

 

उत्तर= हेक्सा-डेसिमल 

 

प्रश्न-7 CPU माइक्रो प्रोसेसर बनाने हेतु निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?

 

(A) सिलिका

(B) कॉपर

(C) सिलिकॉन

(D) सिल्वर

 

उत्तर=  सिलिकॉन

 

प्रश्न-8 सर्वोत्तम ग्राफिक्स बनाई जा सकती है:

 

(A) डॉट मैट्रिक्स के द्वारा

(B) लेज़र प्रिंटर के द्वारा

(C) प्लॉटर के द्वारा

(D) इंकजेट प्रिंटर के द्वारा

 

उत्तर= प्लॉटर के द्वारा

 

प्रश्न-9 माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सॉफ्टवेयर के दो खुले वर्कशीट के मध्य स्वीच करने हेतु शॉर्टकट है:

 

(A) Ctrl + F8

(B) Ctrl + F10

(C) Alt + F8

(D) Alt + F10

 

उत्तर=  Ctrl + F10

 

प्रश्न- 10 कर्सर को टेक्स्ट लाइन के शुरू में लाने के लिए कौन सा की(key) दबाना पड़ता है?

 

(A) Esc

(B) Enter

(C) Home

(D) Page Up

 

उत्तर=  Home

 

प्रश्न- 11 दूसरे यूजर द्वारा अपनी गलत पहचान देकर एक कंप्यूटर यूजर की गुप्त इन्फॉर्मेशन प्राप्त करना कहलाता है:

 

(A) Spoofing

(B) Phising 

(C) Spamming

(D) Bugging

 

उत्तर=  Phising

 

प्रश्न- 12 डिजिटल डेटा को टेलीफोन नेटवर्क पर प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त प्रौद्योगिकी है:

 

(A) ब्लूटूथ

(B) ASL

(C) राऊटर

(D) DSL

 

उत्तर= ASL

 

प्रश्न- 13 किसी कंप्यूटर को स्वीच ऑन करने पर सर्वप्रथम कौन सी मेमोरी क्रियाशील (ACTIVATE) होती है:

 

(A) रैम

(B) हार्ड-डिस्क

(C) बायोस

(D) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर=  बायोस

 

प्रश्न- 14 ऐसा कंप्यूटर वायरस जो स्वतः दूसरे कंप्यूटर प्रोग्राम में जुड़ जाता है, उसे कहते हैं: 

 

(A) टारगेट प्रोग्राम

(B) होस्ट प्रोग्राम

(C) ट्रोजन हॉर्स

(D) बैकडोर प्रोग्राम

 

उत्तर=  ट्रोजन हॉर्स

 

प्रश्न- 15 इनमें से कौन सा वेब ब्राउज़र नहीं है?

 

(A) ओपेरा

(B) फायरफाक्स

(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर

(D) उबंटू

 

उत्तर=  उबंटू

 

प्रश्न- 16 निम्नलिखित में से कौन सी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली कंपनी नहीं है?

 

(A) गूगल

(B) रिम (RIM)

(C) सिम (SIM)

(D) माइक्रोसॉफ्ट

 

उत्तर=  सिम (SIM)

 

प्रश्न- 17 इनमें से कोई एक नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर का उदाहरण नहीं है:

 

(A) डेज़ी व्हील प्रिंटर

(B) इंकजेट प्रिंटर

(C) लेज़र प्रिंटर

(D) थर्मल प्रिंटर

 

उत्तर=  डेज़ी व्हील प्रिंटर

 

प्रश्न- 18 TIFF का पूर्ण रूप है:

 

(A) Tagged Image File Form

(B) Tagged Image Fax Form

(C) Tagged Image File Formate

(D) Tagged Image Fax Format

 

उत्तर=  Tagged Image File Format

 

प्रश्न- 19 निम्न में से कौन सा गूगल(Google) का software नहीं है:

 

(A) स्केचअप

(B) Gmail

(C) Google Earth

(D) इनमें से कोई भी नहीं

 

उत्तर= स्केचअप

 

प्रश्न- 20 इनमें से कोई एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

 

(A) विंडोज 7

(B) Chrome (क्रोम)

(C) Windows Vista (विंडोज विस्टा)

(D) UNIX(यूनिक्स)

 

उत्तर=  Chrome (क्रोम)

 

आशा करते हैं कि इस अंक में प्रकाशित कंप्यूटर संबंधित प्रश्न आपके लिए helpful रहेगा, इस अंक में प्रकाशित प्रश्नों के संबंध में आपके अपेक्षित सुझाव सादर आमंत्रित है, कमेंट कर के अपना महत्वपूर्ण फीडबैक जरूर भेजें🙏.

 

कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।

 

Thanks to visiting this website..

 

Post a Comment

0 Comments

Sponsored By Google