Sponsored By Google

श्रम अधिकारी परीक्षा 2015 कंप्यूटर संबंधी प्रश्न

 

श्रम अधिकारी परीक्षा 2015 कंप्यूटर संबंधी प्रश्न एवं उत्तर

 

Dear aspirant, 

छत्तीसगढ़ E Study मटेरियल एवं जॉब्स न्यूज़ पोर्टल के इस अंक  में कंप्यूटर संबंधी सामान्य जानकारी वाले भाग से उन प्रश्नों एवं उत्तरों का संग्रह पोस्ट किया जा रहा है जो CGVYAPAM द्वारा आयोजित श्रम अधिकारी 2015 की  परीक्षा में पूछे गए थे।

 

प्रश्न- 1इनमें से कौन सा एंटी वायरस सॉफ्टवेयर नही है? 

(A) Norton

(B) Mc Afee

(C) Trojan

(D) Qick Hill 

उत्तर= Trojan 

प्रश्न- 2 इनमें से कोई एक कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है:

(A) स्कैनर 

(B) प्रिंटर

(C) प्लॉटर

(D) प्रोजेक्टर 

उत्तर= स्कैनर 

प्रश्न- 3 इनमें से कोई एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है: 

(A) उबन्टू

(B) फ्री BSD

(C) सोलरिस

(D) माइक्रोसॉफ्ट 

उत्तर= माइक्रोसॉफ्ट 

प्रश्न- 4 जब कभी EXE फ़ाइल EXECUTE होता है तब कौन सा वायरस कंप्यूटर को प्रभावित करने के लिए Executable हो जाता है। इस प्रकार के वायरस executable फाइल्स के साथ जुड़ जाते है: 

(A) Boot सेक्टर virus

(B) फ़ाइल वायरस 

(C) स्टील्थ वायरस

(D) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर= फ़ाइल वायरस

 

प्रश्न- 5 बढ़ती भंडारण क्षमता के अनुसार storage media का सही क्रम है: 

(A) HVD-CD-DVD-Bluray

(B) CD-HVD-DVD-Bluray

(C) CD-DVD-HVD-Bluray

(D) CD-DVD-Bluray-HVD 

उत्तर= CD-DVD-Bluray-HVD 

प्रश्न- 6 इनमें से कौन सा मल्टीमीडिया प्रणाली का एक अभिलक्षण है? 

(A) हाई डाटा रेट्स

(B) हाई स्टोरेज

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर= (A) तथा (B) दोनों

 

प्रश्न- 7 गूगल सर्च इंजिन का उपयोग................ खोजने के लिए किया जाता है। 

(a) Text

(b) Image

(c) Video 

(A) (a) और (b)

(B) (a) और (c)

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) केवल (a)

 उत्तर=(A) तथा (B) दोनों 

प्रश्न- 8 लाइट पेन क्या है? 

(A) मेकेनिकल इनपुट डिवाइस

(B) ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस

(C) इलेक्ट्रॉनिक इनपुट डिवाइस

(D) ऑप्टिकल आउटपुट डिवाइस 

उत्तर= ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस 

प्रश्न- 9 .................'शॉर्टकट की' का उपयोग एक वर्ड फ़ाइल का पूरा कंटेंट सेलेक्ट करने के लिए होता है। 

(A) Ctrl + I

(B) Ctrl + Z

(C) Ctrl + A

(D) Ctrl + S 

उत्तर= Ctrl + A 

प्रश्न- 10 आई. पी. एड्रेस में कितने बिट होते हैं? 

(A) 8

(B) 16

(C) 32

(D) 48 

उत्तर= 32

 प्रश्न- 11 एक small या intelligent डिवाइस इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह एक के भीतर होता है: 

(A) कंप्यूटर

(B) माइक्रो कंप्यूटर

(C) प्रोग्रामेबल

(D) सेंसर

 उत्तर= माइक्रो कंप्यूटर 

प्रश्न- 12 कौन सा MS-Excel का एक्सटेंशन है? 

(A) .MP4

(B) .EXE

(C) .xls

(D) .QT

उत्तर= .xls

 प्रश्न- 13 प्रिंटर की गुणवत्ता मापी जाती है:

 (A) एक लाइन में बिंदुओं की संख्या के आधार पर

(B) एक पेज में बिंदुओं की संख्या के आधार पर

(C) एक इंच में बिंदुओं की संख्या के आधार पर

(D) एक वर्ग इंच में बिंदुओं की संख्या के आधार पर 

उत्तर=एक इंच में बिंदुओं की संख्या के आधार पर

 प्रश्न- 14 URL का पूरा नाम है: 

(A) यूनिफार्म रिसोर्स लोकेशन

(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

(C) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेशन

(D) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर 

उत्तर= यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर 

प्रश्न- 15 निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर मल्टी-यूजर, मल्टी-टास्किंग, टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है? 

(A) DOS

(B) UNIX

(C) ADA

(D) WINDOWS 98

 उत्तर=UNIX 

प्रश्न- 16 निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम नही है? 

(A) Linux

(B) Samsung

(C) MAC

(D) एंड्रॉयड 

उत्तर= Samsung 

प्रश्न- 17 स्टोरेज डिवाइस का सही क्रम है: 

(A) CD-PD-HDD-DVD

(B) CD-DVD-HDD-PD

(C) CD-DVD-PD-HDD

(D) CD-PD-DVD-HDD

 उत्तर= CD-DVD-PD-HDD 

प्रश्न-18 PDF का पूरा नाम है: 

(A) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल

(B) पोर्टेबल डिजीटल फाइल

(C) पोर्टेबल डिजीटल फॉर्मेट

(D) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट 

उत्तर= पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट

 प्रश्न- 19 डॉक्यूमेंट, मूवीज, इमेजेज एवं फोटोग्राफ्स को स्टोर किया जाता है:

 (A) एप्पलीकेशन सर्वर में

(B) वेब सर्वर में

(C) प्रिंट सर्वर में

(D) फ़ाइल सर्वर में 

उत्तर= फ़ाइल सर्वर में 

प्रश्न- 20 एक प्रिंटर जिसका उपयोग ग्राफिक्स प्रिंट करने के लिए नहीं किया जा सकता। वह है: 

(A) इंकजेट प्रिंटर

(B) थर्मल प्रिंटर

(C) डेज़ी व्हील प्रिंटर

(D) लेज़र प्रिंटर 

उत्तर= डेज़ी व्हील प्रिंटर 

आशा करते हैं कि इस अंक में प्रकाशित कंप्यूटर सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न आपके लिए helpful रहेगा, इस अंक में प्रकाशित प्रश्नों एवं उनके उत्तर  के संबंध में आपके सुझाव सादर आमंत्रित है, कमेंट कर के अपना महत्वपूर्ण फीडबैक जरूर भेजें।

 

कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।

 

Thanks to visiting this website..

 

 


Post a Comment

0 Comments

Sponsored By Google