सहायक प्रबंधक परीक्षा 2015 कंप्यूटर संबंधी प्रश्नोत्तर
Dear aspirant,
छत्तीसगढ़ E Study मटेरियल एवं जॉब्स न्यूज़ पोर्टल के इस अंक में कंप्यूटर संबंधी सामान्य जानकारी वाले भाग से उन प्रश्नों एवं
उत्तरों का संग्रह पोस्ट किया जा रहा है जो CGVYAPAM द्वारा आयोजित सहायक
प्रबंधक परीक्षा 2015 की परीक्षा में पूछे गए थे।
(B) Alt + F3
(C) Shift + F3
(D) Ctrl + F3
उत्तर= Shift + F3
प्रश्न-2 पॉवरप्वॉइंट
सॉफ्टवेयर की स्लाइड में वांछित टेक्स्ट खोजने हेतु प्रदत्त ''Find'' कमांड.............. टैब में उपलब्ध है।
(B) इन्सर्ट
(C) होम
(D) view
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) थर्मल प्रिंटर
(C) डेज़ी व्हील प्रिंटर
(D) लेज़र प्रिंटर
उत्तर= डेज़ी व्हील प्रिंटर
प्रश्न-4 क्लिप बोर्ड के कंटेंट को …........... करने के लिए ctrl+v का इस्तेमाल होता है।
(A) Cut
(B) Copy
(C) Paste
(D) Undo
प्रश्न-5 फायरवॉल क्या है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) नेटवर्क सिक्युरिटी सिस्टम
(C) कंप्यूटर वायरस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर= नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम
प्रश्न-6 URL का तात्पर्य है
(A) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोडर
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनिवर्सल रिसोर्स लोडर
(D) यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
उत्तर= यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
प्रश्न-7 निम्नलिखित में से कौन सा प्रारंभिक विकसित (पुराने समय का)कंप्यूटर का नाम नही है?
(A) MARK-1
(B) ENIAC
(C) UNIVAC 1
(D) ADA1
उत्तर= ADA1
प्रश्न- 8 निम्नलिखित में से कौन सा वोलेटाइल मेमोरी है?
(A) PROM
(B) ROM
(C) RAM
(D) EPROM
उत्तर= RAM
प्रश्न-9 यूट्यूब क्या है?
(B) वीडियो चैटिंग साइट
(C) वीडियो शेयरिंग साइट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर= वीडियो शेयरिंग साइट
प्रश्न-10 LINUX एक ...…........... ऑपरेटिंग सिस्टम है:
(A) विंडोज
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) मैक
(D) ओपन सोर्स
उत्तर= ओपन सोर्स
प्रश्न-11 ईमेज का संक्षिप्त रूप कहलाता है:
(A) क्लिप आर्ट
(B) पॉर्टेबल नेटवर्क ग्राफ़िक
(C) थम्बनेल
(D) बिटमैप
उत्तर= थम्बनेल
प्रश्न-12 कौन सा वीडियो फ़ाइल
एक्सटेंशन नहीं है?
(B) .JPG
(C) .AVI
(D) .QT
(B) Alt + k
(C) Shift + k
(D) Ctrl + shift + k
उत्तर= Ctrl + k
प्रश्न-14 MS-Excel वर्कशीट में सूत्र (Formula) = 15/0 की गणना करने वाली त्रुटि है:
(A) #NULL
(B) #DIV/0!
(C) #NAME?
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर= #DIV/0!
(B) Hard Disk
(C) ROM
(D) Processor
प्रश्न-16 इस डिवाइस के उपयोग
से एक कंप्यूटर पेरिफेरल को कंप्यूटर से जोड़ा नहीं जा सकता है:
(B) पैरेलल पोर्ट
(C) बायोस
(D) सीरियल पोर्ट
उत्तर= बायोस
प्रश्न-17 ई मेल भेजते समय, .................लाईन संदेश को प्रदर्शित करता है।
(B) CC
(C) Contents
(D) Subject
(A) हार्डवेयर
(B) वेब ब्राऊज़र
(C) आपके कंप्यूटर में एक फ़ाइल
(D) मॉडेम
उत्तर= आपके कंप्यूटर में एक फ़ाइल
प्रश्न-19 यह एक कंप्यूटर एनिमेशन सॉफ्टवेयर है:
(A) फ़्लैश
(B) माया
(C) 3DS Max
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न-20 बढ़ती भण्डारण क्षमता के अनुसार भंडारण माध्यम(storage media) का सही क्रम है
(A) HVD-CD-DVD-Bluray
(B) CD-HVD-DVD-Bluray
(C) CD-DVD-Bluray-HVD
(D) CD-DVD-HVD-Bluray
उत्तर= CD-DVD-Bluray-HVD
आशा करते हैं कि इस
अंक में प्रकाशित कंप्यूटर सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न आपके लिए helpful रहेगा, इस अंक में
प्रकाशित प्रश्नों एवं उनके उत्तर के संबंध में आपके
सुझाव सादर आमंत्रित है, कमेंट कर के अपना
महत्वपूर्ण फीडबैक जरूर भेजें।
कृपया इस पोस्ट को
अधिक से अधिक शेयर करें।
Thanks to visiting
this website..