आईटीआई रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 6 नवम्बर तक

Disclaimer: इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी Particular विज्ञापन हमारे वेब पोस्ट विजिटर को टारगेट करके उनके वेब ब्राउज़र पर नहीं भेजा जाता है.Google Advertiser, Users के वेब ब्राउज़िंग इन्ट्रेस्ट को Recognize करके Automatics Ads भेजता है. इसे आप अपने पर्सनल सेटिंग से बंद कर सकते हैं.


आईटीआई में रिक्त शेष सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 6 नवम्बर तक

प्रदेश के शासकीय, निजी iti में प्रवेश के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए एक और मौका दिया गया है।

छ ग प्रदेश के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रिक्त शेष सीटों में प्रवेश के लिए पात्र इच्छुक अभ्यर्थी 4 से 6 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य में संचालित शासकीय आईटीआई में सत्र 2020-21 (एक वर्षीय कोर्स) और 2020-22 (दो वर्षीय कोर्स) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से विभिन चरणों मे , पहले 11 सितम्बर तक उसके बाद 18 से 23 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर प्रवेश की कार्यवाही किया गया था, जिनमें से कुछ सीट रिक्त हैं । ऐसे अभ्यर्थी जो आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक हो, वे रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 4 से 6 नवम्बर तक पुनः ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।पुराने अभ्यर्थी जिन्होंने पंजीयन कर लिया है और कहीं भी सेलेक्ट नही हुवे है उन्हें नया आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है नए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदनों और पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रवीण्य सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। 

अभ्यर्थी official वेबसाइट में जाकर आवेदन एवं चयन प्रक्रिया का भली भांति अवलोकन करके स्व विवेक से निर्णय लेवे।

बाहरी लिंक(external link)

ऑफिसियल नोटिफिकेशन

Tags

Post a Comment

0 Comments