छात्रावास अधीक्षक प्रश्न पत्र 2024
भाग - अ
कम्प्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान
1. सब-स्क्रिप्ट H²O जैसे कैरेक्टर के लिए निम्नलिखित की कॉम्बीनेशन उपयोग किया जाता है :
(A) आल्ट + =
(B) कंट्रोल + =
(C) कंट्रोल + शिफ्ट + =
(D) आल्ट + शिफ्ट + =
2. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजिन विशेषकर वैज्ञानिक सूचना के लिए है?
(A) गूगल
(B) साइरस
(C) याहू
(D) अल्टाविस्टा
3. एक सूत्र में सेल एड्रेस (पता) SA $4 का मतलब होता है :
(A) मिक्स्ड सेल रिफरेन्स
(B) एबसाल्युट रिफरेन्स
(C) रिलेटिव सेल रिफरेन्स
(D) उपरोक्त सभी
4. मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट ग्रुप (एम.पी.इ.जी.) का उपयोग निम्नलिखित को कम्प्रेस करने के लिए किया जाता है:
(A) फ्रेम्स
(B) इमेजेस
(C) आडियो
(D) विडियो✅
5. एक आपरेटिंग सिस्टम का मुख्य फंक्शन है
(A) मेमोरी मैनेजमेंट
(B) प्रोसेस मैनेजमेंट
(C) डिस्क और इनपुट / आऊटपुट डिवाइस मैनेजमेंट
(D) उपरोक्त सभी
6. स्ट्रीम के प्लेबैक में जो विलम्ब होता है, वह कहलाता है।
(A) स्ट्रीम डिले
(B) प्लेबैक डिले
(C) जिटर
(D) इवेन्ट डिले
7. एक सी.डी. आर. को ..........के रूप में भी
(A) WORM
(B) WORO
(C) WORD
(D) WMRO
8. विंडोज और डॉस आपरेटिंग सिस्टम के बीच मुख्य अन्तर की योग्यता है।
(A) मल्टीटास्क
(B) स्पीड अप
(C) रन ए प्रोग्राम
(D) उपरोक्त में से कोई न
9.निम्नलिखित लेजिटीमेट प्रोग्राम में एक एम्बेडेड कोड है जो कुछ शर्तों के पूर्ण होने पर एक्सप्लोड करता है:
A) ट्रैप डोर्स
(B) ट्रॉजन हार्स
(C) लॉजिक बम
(D) वायरस
10. आन्तरिक मेमोरी में एनिएक कम्प्यूटर कितने अंक स्टोर कर सकता है ?
(A) 100
(B) 20
(C) 80
(D) 40
11. निम्न में से कौन-सा प्रोटोकॉल e-mail server से e-mail डाउनलोड करने की अनुमति देता है:
(A) HTTP
(B) FTP
(C) SMTP
(D) PoP3
12. साफ्टवेयर जो कि नुकसानदाय/विनाश करने वाले प्रोग्राम को ढूंढता है, हटाता है एवं इससे बचाता है; कहलाता है
(A) डिटेक्टर
(B) वायरस
(C) रिमूवर
(D) एन्टीवायरस
13. के उपयोग से डेटा एक बार से अधिक नहीं लिखा जा सकता है।
(A) सी.डी. आर.डब्ल्यू.
(B) सी.डी. आर.
(C) डी.वी.डी. आर. डब्ल्यू.
(D) फ्लैश ड्राइव
14. कम्प्यूटर माऊस किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) स्टोरेज
(B) इनपुट
(C) आऊटपुट
(D) इनपुट तथा आऊटपुट दोनों
15. कम्प्यूटर सिस्टम या नेटवर्क की सिक्यूरिटी के लिए कौन से भेट्स (खतरे) हैं?
(a) ईन्टरप्शन
(b) ईन्टरसेप्शन
(c) माडिफिकेशन
(d) क्रीएशन
(e) फेब्रिकेशन
कूट:
(A) (a), (b), (c) और (d) केवल
(B) (b), (c), (d) और (e) केवल
(C) (a), (b), (c) और (e) केवल
(D) (a), (b), (c), (d) और (e)
16. एम.एस. वर्ड में स्पेल चेक के लिए किस 'फन्क्शन की' का उपयोग किया जाता है?
(A) F5
(B) F6
(C) F7
(D) F8
17. मल्टीमीडिया प्रेजेन्टेशन के विषय-वस्तु (content) एवं उसके फ्लो की योजना को ..........कहते हैं
A) डिजाइन
(B) डेवलपमेंट
(C) स्टोरीबोर्ड
(D) लेआऊट
18. बैंकर एल्गोरिथम का उपयोग किया जाता है :
(A) डेडलॉक दूर करने के लिए
(B) डेडलॉक की पहचान के लिए
(C) डेडलॉक रोकने के लिए
(D) डेडलॉक हल करने के लिए
19. इनमें से कौन से कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ कम्प्यूटर महत्त्वपूर्ण रोल अदा करता है?
(A) शिक्षा
(B) विज्ञान
(C) स्वास्थ्य
(D) उपरोक्त सभी
20. …...............मल्टीमीडिया एप्लीकेशन / साफ्टवेयर नहीं है।
(A) पॉवरप्वाइन्ट
(B) पेजमेकर
(C) फ़्लैश
(D) कम्प्यूटर
21. माइक्रोसाफ्ट का सर्च इंजन....... है।
(A) बिंग (bing)
(B) अल्टाविस्टा (altavista)
(C) गूगल (google)
(D) इनमें से कोई नहीं
22. मैग्नेटिक टेप, विडियो अथवा टर्मिनल का समूह, जो सामान्यतः एक मास्टर के अधीन होता है,
(A) सिलेन्डर
(B) सरफेस
(C) ट्रैक
(D) क्लस्टर
23. वेबसाइटस जो कि कंटेन्ट को edit/modify/ create/ delete करने की अनुमति देती है। कहलाती है।
(A) विकिस
(B) ब्लॉग्स
(C) होमपेजेस
(D) वेबसर्वर
24. विडियो कार्ड द्वारा एक सेकण्ड में स्क्रीन को दी जाने वाली एवं विडियो मेमोरी में लिखी जाने वाली पिक्सल की संख्या को कहते हैं।
(A) फिलरेट
(B) ग्राफिक स्पीड
(C) परफार्मेन्स रेट
(D) फिल फ्रिक्वेन्सी
25. गूगल की डिजिटल पेमेन्ट सिस्टम को कहते हैं
(A) गूगल वालेट
(B) गूगल पेमेन्टस्
(C) गूगल मनी
(D) गूगल कैश
26. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज़ वर्सन 64-बिट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है?
(A) विंडोज़-2000
(B) विंडोज़ XP
(C) विंडोज़-98
(D) विंडोज़-95
27. निम्न में से कौन-सा सबसे छोटा कम्प्यूटर है?
(A) नोटबुक
(B) लैपटाप
(C) डेस्कटाप
(D) वर्कस्टेशन
28. इनमें से कौन सा प्रिंटर ग्राफिक्स प्रिंट नहीं कर सकता ?
(A) डेजी व्हील प्रिंटर
(B) पेज प्रिंटर
(C) थर्मल प्रिंटर
(D) इंक-जेट प्रिंटर
29. जंक ई-मेल को कहा जाता है :
(A) कूकी
(B) स्पूल
(C) स्पैम
(D) इनमें से कोई नहीं
30. निम्नलिखित में से कौन-सा मैलिसियस प्रोग्राम स्वचालन रेप्लीकेट नहीं करता है ?
(A) ट्रॉजन हार्स
(B) वायरस
(C) वर्म
(D) जाम्बी
31. एक स्प्रेडशीट में डाटा किस तरह व्यवस्थित होता है?
(A) लाईन्स तथा स्पेसेस में
(B) लेयर्स तथा प्लेन्स में
(C) रो तथा कॉलम में
(D) हाइट तथा विथ में
32. ऐसा प्रिंटर, जिसमें अक्षर बनाने के लिए, प्रिंटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है, वह कहलाता है :
(A) इम्पैक्ट प्रिंटर
(B) नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर
(C) पेज प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर
33. हाइ डेन्सिटी डबल साइडेड फ्लापी डिस्क निम्नलिखित डाटा स्टोर कर सकती है :
(A) 1.40 एम.बी.
(B) 1.44 जी.बी.
(C) 1.40 जी.बी.
(D) 1.44 एम.बी.
34. एम.एस. वर्ड में नया फाइल खोलने के लिए शार्टकट की (कुंजी) है :
(A) कंट्रोल + एक्स
(B) कंट्रोल + एन
(C) कंट्रोल + वाई
(D) कंट्रोल + व्ही
35. प्रिंटर की गति को नापने के लिए किस यूनिट का उपयोग किया जाता है ?
(A) सीपीएस
(B) एलपीएम
(C) पीपीएम
(D) उपरोक्त सभी
36. निम्नलिखित में से कौन सा वैध आइ.पी. एड्रेस है?
(A) 984.12.787.76
(B) 192.168.321.10
(C) 1.888.234.3456
(D) 192.168.56.115
37. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इन्टरनेट में नए टर्म सर्च करता है तथा उसे डाटा बेस में स्टोर करता है?
(A) क्रालर
(B) इन्डेक्सर
(C) सर्च एल्गोरिथम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
38. वर्ड डाक्यूमेंट में डिफाल्ट द्वारा कौन-सा एक्सटेंशन दिया जाता है?
(A) इ एक्स टी (.ext)
(B) कॉम (.com)
(C) डॉक (.doc)
(D) इनमें से कोई नहीं
39. कम्प्यूटर का टास्क मैनेजर की के किस काम्बिनेशन से खोला जा सकता है ?
(A) आल्ट कंट्रोल+डेल
(B) आल्ट कंट्रोल+F5
(C) आल्ट कंट्रोल+F10
(D) आल्ट+F9
40. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस यूजर प्रोग्रामेबल है ?
(A) डम्ब टर्मिनल
(B) स्मार्ट टर्मिनल
(C) वी.डी.टी. (VDT)
(D) इन्टेलिजेन्ट टर्मिनल
41. यह एक मालवेयर कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो स्वयं की प्रतियाँ बनाता है :
(A) माइडूम (Mydoom)
(B) वर्म (Worm)
(C) वायरस (Virus)
(D) ट्रोजन होर्स (Trojan Horse)
42. एक CD की भंडारण क्षमता को मापा जाता है :
(A) किलोबाइट में
(B) मेगाबाइट में
(C) गीगाबाइट में
(D) टेराबाइट में
43. निम्नलिखित में से कौन सा लॉजिक फेमिली हाई स्पीड आपरेशन के लिए उपयुक्त है?
(A) टी.टी.एल.
(B) ई.सी.एल.
(C) सी.एम.ओ. एस.
(D) एम.ओ.एस.
44. इनमें से कौन-सा इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) ओ.सी.आर.
(B) कॉम
(C) आप्टिकल स्केनर्स
(D) वाइस रिकग्निशन डिवाइस
45. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है :
(A) यूनिडाइरेक्शनल
(B) बाइ डाइरेक्शनल
(C) सिक्विंशियल
(D) रेडम
46. निम्न में से कौन-सा आपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) यूनिक्स
(B) विंडोज
(C) एप्पल
(D) लाइनक्स
47. 1260 कम्प्यूटर वायरस वायरस का एक उदाहरण है।
(A) पॉलीमार्फिक
(B) मल्टीपरटाइट
(C) मेक्रो
(D) बूट सेक्टर
48. किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम का ब्रेन (मस्तिष्क) होता है:
(A) कन्ट्रोल यूनिट
(B) अरिथमेटिक यूनिट
(C) स्टोरेज यूनिट
(D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को
49. वेबसाइट के एक वेबपेज पर क्लिक कर आंतरिक लेवल के वेबपेज पर जाते हैं।
(A) सर्च इंजन
(B) होम
(C) हाइपरलिंक
(D) वेब एड्रेस
50. एक इंकजेट प्रिंटर के लिए निम्नलिखित सही है :
a) पूरी लाईन को एक साथ प्रिंट करता है
(b) एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर है
(c) एक से अधिक प्रतियाँ एक ही बार में प्राप्त की जा सकती
(d) एक बार में सिर्फ एक कैरेक्टर प्रिंट करता
कूट :
(A) (a) और (b)
(B) (a) और (c)
(C) (c) और (d)
(D) (b) और (c)