छत्तीसगढ़ समसामयिकी 2025
1• हाल ही में वाटर वुमन के नाम से छत्तीसगढ़ की किस महिला को प्रसिद्धि मिली।
Ans)शिप्रा पाठक
2• राज्य सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना अंतर्गत किसानों को क्या लाभ दिया गया_
उत्तर _योजना अंतर्गत किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी और दो साल का बकाया धान बोनस भुगतान किया गया।
3• महतारी वन्दन योजनान्तर्गत कितनी महिलाएं लाभान्वित हुई।
उत्तर _70 लाख माताओं और बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।
4• तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर में बढ़ोतरी
उत्तर _₹4000 से बढ़ाकर ₹5500 प्रति मानक बोरा
5• श्रीरामलला दर्शन योजना अंतर्गत कितने श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा कराने का लक्ष्य है।
उत्तर _ प्रतिवर्ष 20 हजार श्रद्धालु को अयोध्या और काशी धाम की निःशुल्क यात्रा।
6• प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कितने परिवारों के लिए आवास स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर _18 लाख जरूरतमंद परिवारों को
7• जल जीवन मिशन अंतर्गत कितने ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर _50 लाख ग्रामीण परिवार
8• शक्ति-पीठ परियोजना अंतर्गत कितने शक्ति पीठ चिन्हित किए गए हैं
उत्तर _ 5 शक्ति पीठ
9• शक्ति-पीठ परियोजना अंतर्गत चिन्हित स्थल कौन कौन से हैं
उत्तर _कुदरगढ़ (सूरजपुर),
चंद्रहासिनी (जांजगीर चांपा),
महामाया(रतनपुर),
बम्लेश्वरी(डोंगरगढ़)
और दंतेश्वरी मंदिर(दंतेवाड़ा)।
1000 किमी तीर्थ श्रृंखला₹5 करोड का प्रावधान
10• नया रायपुर मंत्रालय में प्रवेश को सरल बनाने कौन सा एप लॉन्च किया गया है।
उत्तर _स्वागत एप।
11• राज्य शासन का ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास किससे संबंधित है _
उत्तर _खनिज परिवहन में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने की योजना।
12• केन्द्र और राज्य योजनाओं की निगरानी के लिए राज्य शासन द्वारा कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है
उत्तर _अटल मॉनिटरिंग पोर्टल
13• राज्य में आतंकवाद, नक्सलवाद, वामपंथी उग्रवाद जैसे विशेष मामलों, प्रकरणों में त्वरित और प्रभावी अनुसंधान व अभियोजन के लिए कौन सी एजेंसी का गठन किया गया है।
उत्तर _ राज्य इनवेस्टिगेशन एजेंसी (S.I.A) का गठन
14• राज्य में चर्चित प्रमुख घोटाले कौन कौन से हैं
उत्तर _महादेव सट्टा एप घोटाला
शराब घोटाला
कोयला घोटाला
पीएससी, व्यापम घोटाला
15 • नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत नक्सली उन्मूलन के लिए कितने पुलिस कैंप स्थापित करने की योजना है
उत्तर 40 कैंप, 24 कैंप स्थापित
16 • बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन कहां हुआ था_
उत्तर _ जगदलपुर
17• जनजातीय गांवो में खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के लए कौन सी योजना की शुरुआत की गई है।
उत्तर _अखरा निर्माण विकास योजना
18• मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना अन्तर्गत छत्तीसगढ़ की कौन सी जनजाति लाभान्वित होगी_
उत्तर _बैगा, गुनिया , सिरहा
इस योजना अंतर्गत 5000 रुपए देने का प्रावधान है।
19• राज्य शासन ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह कितने यूनिट तक की खपत पर आधे दाम पर बिजली देने का प्रावधान कियाहै।
उत्तर _ 400 यूनिट।
20• NEP 2020, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य में कितने स्कूलों को PM श्री स्कूल के रूप में उन्नयन करने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तर _ 341 स्कूल।
21• राज्य के कितने नगरीय निकायों में हाईटेक लाइब्रेरी नालंदा परिसर बनाने का प्रावधान किया गया है_
उत्तर _ 13 नगरीय निकायों में।
22• राज्य शासन ने कितने ग्राम पंचायतों में महतारी सदन बनाए जाने का लक्ष्य रखा है
उत्तर _ 202 ग्राम पंचायत में
23• राज्य में कौन सा औद्योगिक विकास नीति लागू है_
उत्तर _ 2024-30 लागू
24• राज्य शासन द्वारा चित्रोत्पला फिल्म सिटी कहां निर्माण कराया जा रहा है
उत्तर _ माना तूता के 94 एकड़ क्षेत्र में।
25 •सामुदायिक पर्यटन के लिए बेस्ट टूरिज्म विलेज 2024 का राष्ट्रीय पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ हैं
उत्तर _ चित्रकोट को - सामुदायिक पर्यटन में उत्कृष्टता के लिए
26• एडवेंचर पर्यटन में बेस्ट टूरिज्म विलेज 2024 का राष्ट्रीय पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है
उत्तर _ धुड़मारस - एडवेंचर पर्यटन में अव्वल, बस्तर के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में बसा है।
27• सर्वश्रेष्ठ नगरीय निकाय का द्वितीय पुरस्कार मिला किसे मिला है।
उत्तर _चांपा नगर पालिका को
28• छत्तीसगढ़ को देश के सबसे स्वच्छ राज्यों में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है।
उत्तर _ तीसरा स्थान
29• स्वच्छता के लिए राज्य के कितने शहर सम्मानित हुए
उत्तर _ 5 शहर रायपुर, महासमुंद, कुम्हारी, आरंग, पाटन को स्वच्छता में पुरस्कार