छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 पाठ्यक्रम
प्रथम पेपर कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन पात्रता हेतु
पहले बाल विकास और शिक्षा शास्त्र प्रश्न पत्र की इस भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे
दिखाइए
1 बाल विकास परिचय अंक 7
विकास की अवधारणा विकास की अवस्थाएं गर्भावस्था शैशवावस्था प्रारंभिक व उत्तर बाल्यावस्था किशोरावस्था शारीरिक संज्ञानात्मक सामाजिक संवेगात्मक विकास विकास को प्रभावित करने वाली बातें प्रकृति एवं पोषण निरंतरता व ए निरंतर प्रारंभिक एवं परवर्ती बात के अनुभव बाल विकास की सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि बच्चों का अध्ययन कुछ तरीकों से परिचय।
इकाई दो विकास की पहलू अंक 7
क) शारीरिक व गत्यात्मक विकास शारीरिक नियंत्रण व समन्वय का विकास
संवेगात्मक एवं नैतिक विकास
कुछ सामान्य सिद्धांत शरीर के अंगों के अनुपात में बदलाव ऊंचाई वह वजन की वृद्धि शारीरिक बनावट में बदलाव नियंत्रण का विकास स्टॉल एवं सूचना संवेगात्मक विकास नैतिक विकास विद्यालय एवं घर का वातावरण मित्र साथी समूह एवं वयस्कों के साथ संबंध बाल विकास की सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि व्यक्तित्व का विकास एवं समाजीकरण।
इकाई तीन सीखना एवं संज्ञान का विकास अंक 9
सीखना क्या है और बच्चे कैसे सीखते हैं
विविध धारणाओं की समीक्षा व्यवहारवादी संरचना वादी सामाजिक संकल्पनाएं संज्ञान क्या है?
बच्चों की सोच पर जीन पियाजे के विचार ज्ञान निर्माण के तरीके स्कीमा schema सम्मेलन assimilation समायोजनaccommodation व्यवस्थापनorganization संतुलन्नीकरणequilibration
