वाक्य शुद्धि महत्वपूर्ण तथ्य

Disclaimer: इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी Particular विज्ञापन हमारे वेब पोस्ट विजिटर को टारगेट करके उनके वेब ब्राउज़र पर नहीं भेजा जाता है.


व्यापम civil seva परिक्षाओं में शुद्ध अशुद्ध वाक्य  से संबंधित प्रश्न अधिकतर पूछे जाते हैं। 

उदाहरण-

अशुद्ध -बहुत से भारत के वैज्ञानिक विदेश गए हैं।

शुद्ध- भारत के बहुत से वैज्ञानिक विदेश गए हैं।


अशुद्ध- उसका आवाज सुनायी पड़ा।

शुद्ध-  उसकी आवाज सुनायी पड़ा।


व्याख्या- ऊपर दिए गए वाक्यों में भारत एक देश है,  विश्व में बहुत से भारत देश नहीं है। इसलिए प्रथम वाक्य अशुद्ध है। दूसरे वाक्य में  आवाज स्त्रीलिंग शब्द है इसलिए उसका के स्थान पर उसकी शब्द का प्रयोग होगा।


हिन्दी अन्तर्गत वाक्य रचना में विभिन्न प्रकार की अशुद्धियां पायी जाती है।

1) संज्ञा संबंधी अशुद्धि 

2) सर्वनाम संबंधी अशुद्धि 

3) विशेषण संबंधी अशुद्धि 

4) क्रिया संबंधी अशुद्धि 

5) अव्यय संबंधी अशुद्धि 

6) कारक संबंधी अशुद्धि 

7) लिंग संबंधी अशुद्धि 

8) वचन संबंधी अशुद्धि

 

Post a Comment

0 Comments