ग्रीन गुफा कहाँ स्थित है CG Green Cave

इस वेबसाइट को गूगल में सर्च करने के लिए www.raipurcg.in टाइप करें.

 

ग्रीन गुफा कहाँ स्थित है?

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में "ग्रीन गुफा" स्थित है.

विशेष:- छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उद्यान कांगेर घाटी  में अनोखी “ग्रीन गुफा” खोजी गई है. यहाँ हरी सूक्ष्मजीवी परतों, विशाल स्टैलेक्टाइट्स और प्राकृतिक संरचना के कारण विशेष आकर्षण बन गई है। पर्यटन मानचित्र में शामिल होने कोटुमसर परिसर में यह गुफा स्थित है.

Post a Comment

0 Comments