पादप हार्मोन एवं उसके कार्य

इस वेबसाइट को गूगल में सर्च करने के लिए www.raipurcg.in टाइप करें.

 पौधों में पाए जाने वाले पादप हार्मोन 



  1. आक्सीन हार्मोन- पौधों का वृद्धि नियंत्रक हार्मोन। पौधों के शीर्ष में उपस्थित।
  2. जिब्रेलिन हार्मोन- बौने पौधों की वृद्धि में सहायक हार्मोन। बीजों के अंकुरण में सहायक।
  3. साइटोकाईनिन हार्मोन- कोशिका विभाजन करने वाला हार्मोन।
  4. एथिलीन हार्मोन - फल पकाने वाला हार्मोन। गैसीय रूप में पाया जाने वाला हार्मोन।
  5. फ़ॉलरिजेंस हार्मोन- फूल खिलाने में सहायक हार्मोन।
  6. एब्सिसिक हार्मोन- वृद्धि रोधक हार्मोन


Tags

Post a Comment

0 Comments