Disclaimer: इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी Particular विज्ञापन हमारे वेब पोस्ट विजिटर को टारगेट करके उनके वेब ब्राउज़र पर नहीं भेजा जाता है.Google Advertiser, Users के वेब ब्राउज़िंग इन्ट्रेस्ट को Recognize करके Automatics Ads भेजता है. इसे आप अपने पर्सनल सेटिंग से बंद कर सकते हैं.
छ.ग. सरकार की प्रमुख नीति एवं योजनायें एवं प्रारंभ तिथि
- तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए, शहीद
महेंद्र कर्मा तेंदुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रारंभ 05 अगस्त
2020. नया संग्रहण दर 4000/- रु.
प्रति बोरा, पहले में 2500/- रु.
प्रति बोरा था.
- गोधन न्याय योजना, प्रारंभ
20 जुलाई 2020
(हरेली तिहार उत्सव के दिन से).
- मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, प्रारंभ 19 जून
2020 से.
- राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, प्रारंभ
21 मई 2020.
लाभान्वित किसान- 19 लाख.
- राजीव युवा मितान क्लब. प्रारंभ 14 जनवरी 2020.
- नवीन औद्योगिक नीति 2019-24, प्रारंभ 1 नवम्बर 2019.
- डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता
योजना, प्रारंभ 1
जनवरी 2020, योजना
अंतर्गत BPL परिवार 5 लाख तक एवं APL
परिवार को 50,000 तक
निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.
- मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना, प्रारंभ
तिथि- 01 जनवरी 2020,
योजनान्तर्गत गंभीर एवं दुर्लभ
बीमारी के इलाज हेतु 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता.
- मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लिनिक
योजना, प्रारंभ 2
अक्टूबर 2019 से.
- पौनी पसारी योजना. प्रारंभ 2 अक्टूबर 2019.
- गढ़ कलेवा योजना, प्रारंभ 2019
से.
उद्देश्य- छ.ग. की सांस्कृतिक परम्परा, खान पान को संरक्षित रखना एवं दुनिया
में अलग पहचान दिलाना.
- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, प्रारंभ 2
अक्टूबर 2019 से.
- मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, प्रारंभ
2 अक्टूबर 2019
से. नगर निगम के समस्त वार्ड में
कार्यालय प्रारंभ शुरुवात की योजना.
- नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी योजना,
प्रारंभ 1 जनवरी 2020 से.
नवीन योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी अपडेट आवश्यकतानुसार अपडेट किया जाता रहेगा.- तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए, शहीद
महेंद्र कर्मा तेंदुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रारंभ 05 अगस्त
2020. नया संग्रहण दर 4000/- रु.
प्रति बोरा, पहले में 2500/- रु.
प्रति बोरा था.
विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
- बाहरी लिंक (External Link)- शासन की उपलब्धियां.

