Chhattishgarh shashan ki uplabdhiyan


छ.ग. सरकार की प्रमुख  नीति एवं योजनायें एवं प्रारंभ तिथि

    • तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए, शहीद महेंद्र कर्मा तेंदुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रारंभ 05 अगस्त 2020. नया संग्रहण दर 4000/- रु. प्रति बोरा, पहले में 2500/- रु. प्रति बोरा था.
    • गोधन न्याय योजना, प्रारंभ 20 जुलाई 2020 (हरेली तिहार उत्सव के दिन से).
    • मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, प्रारंभ 19 जून 2020 से.
    • राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, प्रारंभ 21 मई 2020. लाभान्वित किसान- 19 लाख.
    • राजीव युवा मितान क्लब. प्रारंभ 14 जनवरी 2020.
    • नवीन औद्योगिक नीति 2019-24, प्रारंभ 1 नवम्बर 2019.
    • डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, प्रारंभ 1 जनवरी 2020, योजना अंतर्गत BPL परिवार 5 लाख तक एवं APL परिवार को 50,000 तक निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.
    • मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना, प्रारंभ तिथि- 01 जनवरी 2020, योजनान्तर्गत गंभीर एवं दुर्लभ बीमारी के इलाज हेतु 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता.
    • मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लिनिक योजना, प्रारंभ 2 अक्टूबर 2019 से.
    • पौनी पसारी योजना. प्रारंभ 2 अक्टूबर 2019.
    • गढ़ कलेवा योजना, प्रारंभ 2019 से. उद्देश्य- छ.ग. की सांस्कृतिक परम्परा, खान पान को संरक्षित रखना एवं दुनिया में अलग पहचान दिलाना.
    • मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान,  प्रारंभ 2 अक्टूबर 2019 से.
    • मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, प्रारंभ 2 अक्टूबर 2019 से. नगर निगम के समस्त वार्ड में कार्यालय प्रारंभ शुरुवात की योजना.
    • नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी योजना, प्रारंभ 1 जनवरी 2020 से.

    नवीन योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी अपडेट आवश्यकतानुसार अपडेट किया जाता रहेगा.

विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. 


Tags

Post a Comment

0 Comments