लाईवलीहुड कॉलेज सुरक्षाकर्मी एवं भृत्य पद पर भर्ती

Disclaimer: इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी Particular विज्ञापन हमारे वेब पोस्ट विजिटर को टारगेट करके उनके वेब ब्राउज़र पर नहीं भेजा जाता है.Google Advertiser, Users के वेब ब्राउज़िंग इन्ट्रेस्ट को Recognize करके Automatics Ads भेजता है. इसे आप अपने पर्सनल सेटिंग से बंद कर सकते हैं.

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा सुरक्षाकर्मी एवं भृत्य पदों पर भर्ती विज्ञापन

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा के बालक एवं छात्रावास हेतु सुरक्षाकर्मी एवं भृत्य पदों में अस्थाई रूप से भर्ती हेतु दिनांक 02.09.2022 को सुबह ११ बजे को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा में वाक इन इंटरव्यू रखा गया है. उक्त पदों के वेतनमान, कुल पदों की संख्या,  आवश्यक शैक्षणिक योग्यता का विवरण इस प्रकार है:


पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन पत्र क्रमांक / 7 / DPLCS/2022-23 सुकमा, दिनांक 22.08.2022 के माध्यम से चॉक इन इन्टरव्यू दिनांक 2308 22 को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा में आयोजित किया गया था. जिसे किन्ही अपरिहार्य कारणों से संशोधित करते हुए चॉक इन इन्टरव्यू दिनांक 02.09.22 को समय 11 बजे जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा में आयोजन कियाजाता है

विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट https://sukma.gov.in का अवलोकन करें.

  विभागीय विज्ञापन देखने देखने हेतु यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments