CTET 2023 Paper-ii English-hindi SET E
भाग 1
बाल विकास व शिक्षा शास्त्र
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही अथवा सबसे उचित विकल्प चुनिए
प्रश्न 1 निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्न बच्चों के समालोचनात्मक व रचनात्मक चिंतन को बढ़ावा देता है ?
(1) पानी के बचाव के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन सा हो सकता है और क्यों?
(2) आपके शहर में पानी कहां से आता है?
(3) आपके देश में कुल कितने राज्य और कितनी राजधानियां हैं?
(4) आपके देश का नाम वह मानचित्र पर इसकी भौगोलिक स्थिति क्या है?
उत्तर
प्रश्न 2 समालोचनात्मक चिंतन में प्रमाण की क्या भूमिका होती है
(1) प्रमाण का तार्किक और सुनियोजित रूप से मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
(2) प्रमाण को बिना विश्लेषण के स्वीकार किया जाना चाहिए।
(3) समालोचनात्मक चिंतन के लिए प्रमाण प्रासंगिक होता है।
(4) व्यक्तिगत राय के पक्ष में प्रमाण की अपेक्षा की जानी चाहिए।
उत्तर
प्रश्न 3. समावेशी शिक्षा में क्या शामिल है?
(1) सभी शिक्षार्थियों के लिए मानक पाठ्यचर्चा
(2) विद्यार्थियों का उनकी योग्यताओं के आधार पर (3) पृथक्करण व वर्गीकरण करना
विशेष आवश्यकता वाले शिक्षार्थियों को केवल व्यावसायिक शिक्षा का प्रावधान
(4) व्यक्तिगत तंत्र की पहचान के परिणाम स्वरुप पाठ चर्चा में लचीलापन
प्रश्न 4. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A):
बच्चों में संज्ञानात्मक विकास पर भाषा के प्रभाव पर जीन पियाजे और लेव वायगोत्सकी के दृष्टिकोण कौन में भिन्नता है।
कारण(R):
खोज अधिगम में, शिक्षक अवसर प्रदान करता है और विद्यार्थी स्वयं जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्मुख होते हैं।
(1) (A) सही है परंतु (R) गलत है।
(2) (A) और (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) और (R) दोनों गलत है।
(4) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
प्रश्न 5 निम्नलिखित में से कौन सा समूह है उन विशिष्टताओं का सही ढंग से उल्लेख करता है जो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और कक्षा में अन्य विद्यार्थियों के बीच आमतौर पर भिन्न होते हैं
(1) समझ की अग्रवर्ती गहनता
(2) सीखने की तेज गति
(3) समझ के लिए दूसरों पर अधिक निर्भरता
(4) शारीरिक विकास की तेज गति
सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) A, B And C
(2) B AND C
(3) B, C AND D
(4) A AND B
प्रश्न 6 श्रवण बादिता के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(1) श्रवण बादिता बच्चों के प्रभावी ढंग से संवाद करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है।
(2) सभी श्रवण बादिता वाले बच्चों को संवाद करने के लिए सांकेतिक भाषा साइन लैंग्वेज का उपयोग करने की आवश्यकता होती है।
(3) बच्चों के पास तेज आवाज़ करके बच्चे की सुनने की क्षमता का विश्वसनीय तौर पर परीक्षण किया जा सकता है।
(4) श्रवण पत्ता हमेशा कान की किसी शारीरिक समस्या के कारण होती है।