कार्यालय कलेक्टर एवं मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला उत्तर बस्तर कांकेर के अंतर्गत संचालित जिले के विभिन्न 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालयों में पूर्णकालीक लेखापाल पद (निश्वित मानदेय 25000/-) पर कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
- द्वितीय श्रेणी में वाणिज्य विषय में स्नातक
- कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा
- न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव
विद्यालय जहाँ पद रिक्त हैं (कुल पद 04 )
- कन्या आवासीय विद्यालय छोटे बेठिया ,ब्लॉक - कोयली बेड़ा, कांकेर।
- कन्या आवासीय विद्यालय साल्हे टोना (सरोना ), ब्लॉक - नरहरपुर , कांकेर।
- कन्या आवासीय विद्यालय बेवरती (गोविन्द पुर ) कांकेर ब्लॉक , कांकेर।
- कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गू कोंदल , ब्लॉक दुर्गू कोंदल , कांकेर।
वेतन मान -
- प्रति माह 25000 रूपए एकमुश्त।
आवेदन कैसे करें-
- आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक से कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कक्ष क्रमांक 26 , जिला पंचायत परिसर कांकेर , जिला उत्तर बस्तर कांकेर के नाम से 22 अक्टूबर 2024 सायं 05 बजे तक भेज सकते हैं
नियम शर्तों एवं विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें