CGTET हिन्दी HINDI CGTET 2017 पेपर 1 भाग 2

Disclaimer: इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी Particular विज्ञापन हमारे वेब पोस्ट विजिटर को टारगेट करके उनके वेब ब्राउज़र पर नहीं भेजा जाता है.Google Advertiser, Users के वेब ब्राउज़िंग इन्ट्रेस्ट को Recognize करके Automatics Ads भेजता है. इसे आप अपने पर्सनल सेटिंग से बंद कर सकते हैं.

 

हिन्दी HINDI CGTET 2017 PAPER 1
द्वितीय भाग
Hindi


31. निम्नांकित शब्द समूह देशज' है :

(A) चिड़िया, घरौंदा जूता

(B) जादू, कमीना, सूद

(C) औरत, किताब, बाकी

(D) फुनगी, पगड़ी, पलंग

उत्तर=(A) चिड़िया, घरौंदा जूता

32. वनगमन समास है :

(A) द्वन्द्व समास

(B) तत्पुरुष समास

(C) कर्मधारय समास

(D) अव्ययीभाव समास

उत्तर=(B) तत्पुरुष समास

33. प्रारंभिक स्तर पर पढ़ना सिखाने में भाषा शिक्षक के लिए आवश्यक है :

(A) पढ़ने के दौरान सही उच्चारण के लिए बच्चों को न टोका जाए।

(B) बच्चे द्वारा अनुमानित पठन को प्रोत्साहित किया जाए।

(C) पठन में कमजोर विद्यार्थियों को उनके द्वारा चिन्हांकित न किया जाए।

(D) विद्यार्थियों को सुलेख के लिए दबाव दिया जाए।

उत्तर=(B) बच्चे द्वारा अनुमानित पठन को प्रोत्साहित किया जाए।

34. 'प्रतिकूल कार्य करने के लिए' उचित मुहावरा होगा।

(A) उल्टी गंगा बहाना।

(B) उठा न रखना।

(C) उन्नीस बीस होना।

(D) एक आँख से देखना।

उत्तर=(A) उल्टी गंगा बहाना।

35. नीचे लिखे शब्द समूहों में जो भिन्न है :

(A) आदमी, समाज, लड़की, सेना

(B) टोली, दल, बाजार, नगर

(C) गुच्छा, ढेर, श्रृंखला, झुंड

(D) परिवार, संघ, बालक, कक्षा

उत्तर=विलोपित

36. वाक्य के गुण की श्रेणी में नहीं है :

(A) आकांक्षा

(B) योग्यता

(C) सन्निधि / आसक्ति

(D) उद्देश्य

उत्तर=(D) उद्देश्य

37. शब्द रचना विधि के आधार पर चार विधियाँ हैं :

(A) तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशज

(B) विकारी, अविकारी, यौगिक, मिश्रित

(C) तत्सम, तद्भव, उपसर्ग, प्रत्यय

(D) उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास

उत्तर=विलोपित

38. शब्दों के अक्षरों का हेर फेर कहलाता है :

(A) वर्ण विपर्यय

(B) तद्भव

(C) शब्दशोधन

(D) विकृति

उत्तर=(A) वर्ण विपर्यय

39. 'नीरव' शब्द का संधि विग्रह है :

(A) निः + रव

(B) नी: + रव

(C) नि + रव

(D) नी + रव

उत्तर=(A) निः + रव

40. द्विगु समास का उदाहरण नहीं है :

(A) अठन्नी

(B) द्विरद

(C) सतसई

(D) सप्ताह

उत्तर=विलोपित

41. पढ़ते हुए अर्थ समझने का प्रक्रिया क्रम है :

(a) शब्दों से प्राप्त संकेत

(b) पाठक का पूर्व अनुभव

(c) पाठक का भाषा ज्ञान व सामूहिक समझ

(d)पाठ्य का संदर्भ या फिर अन्य मदद

(A) (d), (b), (c), (a)

(B) (c), (a), (b), (d)

(C) (a), (b), (c), (d)

(D) (b), (a), (c), (d)

उत्तर=(B) (c), (a), (b), (d)

42. परसर्ग किसे कहते हैं ?

(A) उपसर्ग को

(B) कारक चिह्नों को

(C) प्रत्यय को

(D) वाक्य के अंगों को

उत्तर=(B) कारक चिह्नों को

43. हिंदी व्यंजन ध्वनियों में चार अन्तःस्थ व्यंजन है :

(A) श, ष, स, ह

(B) ङ, ञ, ण, म

(C) य, र, ल, व

(D) क्ष, त्र, ज्ञ, श्र

उत्तर=(C) य, र, ल, व

44. अथ का विलोम शब्द है :

(A) पूर्व

(B) अंत

(C) इति

(D) अनन्त

उत्तर=(C) इति

45. बच्चों को भाषा सिखाने में निम्नांकित समूह में से किस समूह का सर्वाधिक महत्व है ?

(A) सही उच्चारण, भाषा व्याकरण की गल्तियाँ व उपयोगी भाषा को ।

(B) स्वतंत्र अभिव्यक्ति, भाषा सीखने को प्रोत्साहित करना व शुद्धभाषा को ।

(C) स्वतंत्र अभिव्यक्ति, भाषा सीखने को प्रोत्साहित करना व उपयोगी भाषा को ।

(D) सही उच्चारण, शुद्ध भाषा व भाषा व्याकरण की गल्तियों को ।

उत्तर=(D) सही उच्चारण, शुद्ध भाषा व भाषा व्याकरण की गल्तियों को ।

46. 'अनेक' शब्द का बहुवचन अनेक ही होता है, क्योंकि यह :

(A) विकारी शब्द है

(B) उपसर्ग युक्त शब्द है

(C) अकारान्त है

(D) अविकारी शब्द है

उत्तर=विलोपित

47. राम ने कहा गाड़ी पलट गई :

(A) सरल वाक्य है

(B) द्वित्व वाक्य है

(C) संयुक्त वाक्य है

(D) मिश्र वाक्य है

उत्तर=(D) मिश्र वाक्य है

48. "रमेश 'जीवनभर दुख भोगता रहा।" इस वाक्य में जीवनभर शब्द है :

(A) परिमाणवाचक विशेषण

(B) क्रिया विशेषण

(C) गुणवाचक विशेषण

(D) विशेष्य विशेषण

उत्तर=(A) परिमाणवाचक विशेषण

49. स्कूल आने से पहले ही प्रत्येक बच्चा जानकार होता है:

(A) बोलने और लिखने का।

(B) सुनने और बोलने का ।

(C) पढ़ने और लिखने का।

(D) बोलने और पढ़ने का।

उत्तर=(B) सुनने और बोलने का ।

50. दिए गए शब्दों में समानार्थक नहीं है:

(A) सरोवर

(B) तालाब

(C) पुष्कर

(D) नद्य

उत्तर=(D) नद्य

51. आकलन प्रक्रिया में अवलोकन तभी सार्थक है, जब :

(A) शिक्षक बच्चों का औपचारिक, अनियमित, पूर्वाग्रह से दूर व रिकार्डेड अवलोकन करता हो।

(B) शिक्षक बच्चों का अनौपचारिक, नियमित, पूर्वाग्रसित व रिकार्ड न रखते हुए अवलोकन करता हो।

(C) शिक्षक बच्चों का अनौपचारिक, नियमित, पूर्वाग्रह से दूर व रिकार्डेड अवलोकन करता हो।

(D) शिक्षक बच्चों का औपचारिक, अनियमित, पूर्वाग्रसित व रिकार्ड न रखते हुए अवलोकन करता हो ।

उत्तर=(B) शिक्षक बच्चों का अनौपचारिक, नियमित, पूर्वाग्रसित व रिकार्ड न रखते हुए अवलोकन करता हो।

52. "मैं सुबह घूमने जाता हूँ।"

(A) इच्छार्थक वाक्य है

(B) आज्ञार्थक वाक्य है

(C) विधानार्थक वाक्य है

(D) संकेतार्थक वाक्य है

उत्तर=(C) विधानार्थक वाक्य है

53. बच्चे भाषा सीख लेते हैं :

(A) केवल बच्चों की सहज प्रवृत्ति अर्थात् कुदरती जादू से ।

(B) कुदरती जादू और लंबे परिश्रम दोनों के थोड़े थोड़े योग से ।

(C) भाषा सीखने हेतु केवल लंबे परिश्रम से।

(D) कुछ कहा नहीं जा सकता।

उत्तर=(B) कुदरती जादू और लंबे परिश्रम दोनों के थोड़े थोड़े योग से ।

54. विद्यार्थियों हेतु पढ़ना सीखने के लिए सबसे उपयुक्त होता है :

(A) सामान्यतः पढ़कर उनका उसे समझ पाना ।

(B) धाराप्रवाह पढ़ना पर उनको वह समझ में न आना।

(C) मंदगति से पढ़ना लेकिन उसको न समझ पाना।

(D) सही उच्चारण व शुद्ध वाक्य पर ही ध्यान देना लेकिन समझ न पाना।

उत्तर=(A) सामान्यतः पढ़कर उनका उसे समझ पाना ।

55. भाषा के संदर्भ में आकलन का उद्देश्य हो :

(A) बच्चों में भाषा की समझ, विभिन्न संदर्भों में उपयोग की क्षमता, उसकी सौंदर्यात्मक पहलू का ज्ञान व प्रदर्शन क्षमता की जाँच हो ।

(B) बच्चों के केवल पढ़ने-लिखने के कौशल व व्याकरण की जाँच हो ।

(C) बच्चों की शब्द संपदा व व्याकरण ज्ञान की जाँच हो ।

(D) बच्चों की शब्द संपदा, व्याकरण ज्ञान व पढ़ने लिखने के कौशल की जाँच हो ।

उत्तर=(D) बच्चों की शब्द संपदा, व्याकरण ज्ञान व पढ़ने लिखने के कौशल की जाँच हो ।

56. 'गरीब के घर में गुणवान का उत्पन्न होना' के लिए उपयुक्त विकल्प होगा।

(A) गुदड़ी का लाल ।

(B) छप्पर फाड़ के देना।

(C) घी के दीए जलाना।

(D) दिन दूना रात चौगुना।

उत्तर=(A) गुदड़ी का लाल ।

57. 'अंगूठा दिखाना' मुहावरा का अर्थ है।

(A) धोखा देना।

(B) काम न करना।

(C) झूठ बोलना ।

(D) अंगूठा को दिखाना।

उत्तर=(A) धोखा देना।

58. बच्चों के मूल्यांकन के लिए जो गतिविधियाँ चुनी जाए, वे हों :

(A) कक्षा में की जाने वाली गतिविधियाँ से अलग हो लेकिन स्तर व किस्म कक्षानुसार हो ।

(B) कक्षा में की जाने वाली गतिविधियाँ ही हो पर उसका स्तर व किस्म कक्षानुसार न हो ।

(C) कक्षा में की जाने वाली गतिविधियाँ से अलग हो तथा उसका स्तर व किस्म कक्षानुसार न हो।

(D) कक्षा में की जाने वाली गतिविधियाँ ही हों साथ ही वे कक्षानुसार स्तर व किस्म के भी हों।

उत्तर=(D) कक्षा में की जाने वाली गतिविधियाँ ही हों साथ ही वे कक्षानुसार स्तर व किस्म के भी हों।

59. जिसे तुरंत उचित उत्तर सूझ जाए, उसे कहते हैं :

(A) मेधावी

(B) प्रत्युत्पन्नमति

(C) कुशाग्रबुद्धि

(D) जिर्गाणु

उत्तर=(B) प्रत्युत्पन्नमति

60.कवि सम्मेलन में कविता 

पाठ करेंगे और साथ ही वहाँ की ऐतिहासिक इमारतों को भी देखेंगे इस कथन में लोकोक्ति है:

(A) जिन ढूंढ़ा तिन पाइयाँ ।

(B) आम के आम गुठली के दाम ।

(C) एक पंथ दो काज ।

(D) होनहार बिरवान के।

उत्तर=(C) एक पंथ दो काज ।


Tags

Post a Comment

0 Comments