CGTET 2017 QUESTION ANSWER

 

CGTET 2017 QUESTION ANSWER SET A


प्रथम भाग 
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र


1.किशोर जोखिमपूर्ण व्यवहारों में भाग ले सकते हैं क्योंकि वे :

(A) ऐसे व्यवहारों में जुड़ी हुई जोखिम की मात्रा का न्यूनानुमान करते हैं।

(B) केवल आमोद-प्रमोद की परवाह करते हैं।

(C) अपनी किसी भी गतिविधियों के बारे में तार्किक रूप से सोच नहीं पाते।

(D) वयस्कों के समान परिणामों के प्रति निरापद व जोखिम का न्यूनानुमान करने को प्रवृत होते हैं।


2.विद्यार्थियों में वैयक्तिक भिन्नता होती है अतः शिक्षकों को चाहिए कि :

(A) सीखने की एक समान गति पर जोर दें।

(B) परिक्षाओं की संख्या में वृद्धि करें।

(C) कठोर अनुशासन का पालन करें।

(D) सीखने के विविध अनुभव उपलब्ध कराएँ।


3. जब एक पीपल का पौधा बढ़कर वृक्ष बनता है तब वह अधिक बड़ा पीपल बन जाता है। यह मत प्रदर्शित करता है विकास की............को।

(A) विच्छिन्नता

(B) निरंतरता

(C) विच्छिन्नता तथा निरंतरता दोनों


4. उत्तराबाल्य अवस्था में बच्चे किन भौतिक इकाई के परिवर्तन को समझते हैं ?

(A) मात्रा

(B) मात्रा एवं अंक (संख्या)

(C) अंक (संख्या)

(D) मात्रा, अंक (संख्या), क्षेत्र


5. किसी संस्था के पाठ्यक्रम से तात्पर्य है :

(A) संस्था का संपूर्ण कार्यक्रम

(B) संस्था में प्रयुक्त पाठ्यसामग्री

(C) संस्था में प्रयुक्त मूल्यांकन प्रक्रिया

(D) संस्था में प्रयुक्त शिक्षण शास्त्र


6. सक्रिय अनुबन्धन सिद्धान्त को कहते हैं :

(A) उद्दीपन अनुक्रिया (S - R)

(B) अनुक्रिया उद्दीपन (R - S)

(C) (A) तथा (B) दोनों उत्तर

(D) उद्दीपन अनुक्रिया पुनर्बलन (S1-R-S2)

(D) कभी विच्छिन्नता, कभी निरंतरता


7. किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है :

(A) विकास

(B) परिवर्तन

(C) समायोजन

(D) अस्थिरता


8. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा: 2005 में निम्न में से किस परीक्षा संबंधी सुधारों को सुझाया गया है ?

(A) कक्षा X की परीक्षा ऐच्छिक

(B) प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा ऐच्छिक

(C) कक्षा V की परीक्षा बोर्ड परीक्षा

(D) कक्षा X तक कोई परीक्षा नहीं


9. एम.आर.आई........की एक प्रक्रिया है।

(A) तंत्रिका प्रतिबिम्ब

(B) 'पेथोलाजी'

(C) 'सोनोग्राफी '

(D) एक्स-किरण


10. निम्नलिखित में से कौन सा बाल्यावस्था की प्रमुख विशेषता नहीं है ?

(A) शारीरिक व मानसिक स्थिरता

(B) वास्तविक जगत से संबंध

(C) दूसरों पर निर्भरता

(D) रचनात्मक कार्यों में आनंद


11. क्रियात्मक विकास का मस्तकाधोमुखी नियम.........विकास को बताता है।

(A) पैर के अंगूठे से मस्तक तक

(B) मस्तक से पैर के अंगूठे तक

(C) मेरुदंड से हथेली की अंगुलियों तक

(D) हथेली की अंगुलियों से मेरुदंड तक


12. मंद श्रवण हानि का स्तर है :

(A) 0 - 25 डेसीबल

(B) 26 - 40 डेसीबल

(C) 41-55 डेसीबल

(D) 56-70 डेसीबल


13. पूर्वसंक्रियात्मक चिंतन की विशेषता है :

(A) केन्द्रिता

(B) अविनाशिता

(C) क्षैतिज 'डिक्लेज'

(D) ए.बी. त्रुटि


14. पियाजे के सिद्धान्त में पराधीन नैतिकता........... के दौरान दिखाई पड़ती है।

(A) 1 से 4 वर्ष की उम्र

(B) 4 से 7 वर्ष की उम्र

(C) 7 से 10 वर्ष की उम्र

(D) 10 वर्ष के आगे


15. जब एक कीमोथेरापी पर चल रहे मरीज को अस्पताल को देखते ही उल्टी जैसा लगे तब अस्पताल ........ हो गया है।

(A) यू.आर.

(B) सी.आर.

(C) यू.एस.

(D) सी.एस.


16. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है :

(A) विशेष शाला के माध्यम से

(B) एकीकृत शिक्षा द्वारा

(C) समावेशी शिक्षा द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं


17. तीन माह की अवस्था के प्रारम्भिक संवेग हैं।

(A) प्रसन्नता, उदासी, घृणा

(B) प्रसन्नता, उदासी, परानुभूति

(C) प्रसन्नता, घृणा, ईर्ष्या

(D) उदासी, घृणा, गर्व


18. छात्रों का एक समूह अन्य छात्रों को परेशान करता हुआ पाया गया। आपकी प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए ?

(A) छात्रों को दण्डित करना

(B) पालकों को लाने के लिए भेजना

(C) छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर परामर्श देना

(D) उन्हें कड़ी चेतावनी देना


19. शोध यह प्रदर्शित करते हैं कि सामान्य किशोर तीन प्रकार की समस्याओं का अनुभव करते हैं। निम्न में कौन सी उनमें से एक नहीं है ?

(A) पैतृक अन्त द्व

(B) मिजाज परिवर्तन

(C) आत्मीयता का भय

(D) जोखिम लेना


20. वायगोत्सकी के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत में 'स्केफोल्डिंग' का अर्थ :

(A) ऐसे कार्यों की श्रृंखला जो बहुत कठिन है।

(B) सहायता के स्तर को बदलना ।

(C) अधिक निपुण साथियों का एक शिक्षक के रूप में उपयोग करना।

(D) बच्चों के जेड. डी.पी. को प्रभावशाली तरीके से मापन करना।


21. अभिवृद्धि का संबंध बालक के व्यक्तित्व के किस पहलू से है ?

(A) मानसिक

(B) शारीरिक

(C) चारित्रिक

(D) भावात्मक


22. निम्नलिखित में से किस अवस्था में शब्दों को दोहराने की प्रवृत्ति विशेष रूप से पाई जाती है ?

(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) किशोरावस्था

(D) प्रौढावस्था


23. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को निकटस्थ प्राथमिक शाला की किस कक्षा के 25% स्थान में प्रवेश दिया जाना चाहिए ?

(A) कक्षा पहली

(B) शाला की प्रथम कक्षा में

(C) शाला की समस्त कक्षाओं में

(D) कक्षा - 1 तथा 2 में


24. प्रकृतिवादियों के अनुसार विकास में प्रमुख भूमिका होती है :

(A) अनुवांशिकी की

(B) पालन की

(C) अनुवांशिकी तथा वातावरण दोनों की

(D) अनुवांशिकी तथा पालन की अंतः क्रिया की


25. आत्मसातन व समंजन में मुख्य अंतर है कि :

(A) आत्मसातन वर्तमान ढांचे का उपयोग है, जबकि समंजन नये ढांचे का सृजन है ।

(B) समंजन वर्तमान ढांचे का उपयोग है, जबकि आत्मसातन नये ढांचे का सृजन है।

(C) आत्मसातन समंजन के बिना नहीं हो सकता।

(D) समंजन आत्मसातन की तुलना में जल्दी प्राप्त होता है।


26. शिशुओं और छोटे बच्चों की समस्याओं के लिए उपयुक्त विधि कौन सी है ?

(A) सर्वे

(B) व्यक्तिगत अध्ययन

(C) मनोविश्लेषण

(D) अवलोकन


27.संज्ञानात्मक अधिगम एवं नैमित्तिक अनुबंधन में मुख्य अंतर यह है कि :


(A) नैमित्तिक अनुबंधन केवल अमानुष जानवरों पर क्रियाशील होता है।

(B) संज्ञानात्मक अधिगम में प्रोत्साहन की आवश्यकता नहीं होती।

(C) संज्ञानात्मक अधिगम एक मानवीय घटना है।

(D) संज्ञानात्मक अधिगम व नैमित्तिक अनुबंधन में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं है।


28. बोबो गुड़िया के साथ बान्दुरा के अध्ययन में बच्चे एक वयस्क के व्यवहार को प्रेक्षण कर अत्याधिक प्रभावित होते हैं। किस स्थिति ने बच्चों के प्रेक्षणात्मक अधिगम को और अधिक प्रभावशाली बनाया होता?

(A) यदि 'मॉडल' की सामाजिक स्थिति उच्च होती ।

(B) यदि जब बोबो गुड़िया को मारते समय 'मॉडल गुस्सा हो जाता।

(C) यदि बच्चों ने 'मॉडल' पर कम ध्यान दिया होता।

(D) यदि बच्चों ने पहले कभी बोबो गुड़िया नहीं देखी होती।


29. यह धारणा कि, किशोर तूफान व तनाव की अवधि का अनुभव करते हैं, है :

(A) सभी किशोरों के लिए सत्य

(B) कुछ किशोरों के लिए सत्य

(C) असत्य, अधिकांश शोध के अनुसार

(D) असत्य, क्योंकि अधिकांश किशोर अप्रासंगिक संवेग थोड़ी मात्रा में प्रदर्शित करते हैं।


30. कल्पना करें आपका कुत्ता, जब भी आप रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलते हैं, लार बहाता है। यदि आप उसके इस व्यवहार को अधिगम के सिद्धांत का उपयोग करते हुए समाप्त करना चाहते है तो आप :

(A) रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोलने पर कभी-कभी कुत्ते को भोजन देंगे।

(B) यदि कुत्ता भौंकता है तो उसे रेफ्रिजरेटर से कुछ देंगे।

(C) रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार खोलेंगे परंतु कुत्ते को कभी भी भोजन नहीं देंगे।

(D) बाथरुम में पड़े भोजन को देकर कुत्ते को पुरस्कृत करेंगे।



Post a Comment

0 Comments