CGTET पर्यावरण CGTET 2017 पेपर 1

Disclaimer: इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी Particular विज्ञापन हमारे वेब पोस्ट विजिटर को टारगेट करके उनके वेब ब्राउज़र पर नहीं भेजा जाता है.Google Advertiser, Users के वेब ब्राउज़िंग इन्ट्रेस्ट को Recognize करके Automatics Ads भेजता है. इसे आप अपने पर्सनल सेटिंग से बंद कर सकते हैं.

 

CGTET पर्यावरण CGTET 2017 पेपर 1


पंचम भाग

पर्यावरण शिक्षा


121. शराब के अत्यधिक सेवन से होने वाली बीमारी है :

(A) फेफड़ों का कैंसर

(B) यकृत शोथ (हिपेटाइटिस)

(C) एड्स

(D) मधुमेह


122. पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं :

(A) पेड़ पौधे और जन्तु ।

(B) पर्यावरण के विभिन्न घटकों के मध्य अन्तः क्रियाएँ ।

(C) पर्यावरण का संरक्षण।

(D) उपरोक्त सभी।


123. पर्यावरण में होने वाले किस परिवर्तन के कारण रेखा की माँ ने उसे पेड़ के नीचे सोने से मना किया ?

(A) कार्बन डाइआक्साइड गैस की कमी ।

(B) कार्बन डाइआक्साइड गैस की अधिकता।

(C) ऑक्सीजन की मात्रा में कमी ।

(D) ऑक्सीजन की मात्रा में अधिकता।


124. निम्नलिखित में से कौन वायुमंडल में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के सन्तुलन में प्रमुख भूमिका निभाता है ?

(A) श्वसन

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) पत्ती की संरचना

(D) ओजोन परत


125. निम्न में से कौनसी पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों के लिये उपयोगी होगी ?

(A) गतिविधियाँ इकाई के अंत में उपलब्ध हों।

(B) गतिविधियाँ अध्याय के अंत में उपलब्ध हों।

(C) गतिविधियाँ प्रकरणों के साथ हों।

(D) गतिविधियाँ पाठ्य पुस्तक में अलग-अलग स्थानों पर हों।


126. रीढ़ वाले जन्तु हैं :

(A) खरगोश

(B) गिलहरी

(C) सर्प

(D) उपरोक्त सभी


127. किसान द्वारा फसल बोने के पूर्व खेत की जुताई किये जाने का कारण निम्न में से क्या है ?

(A) मृदा को उलट-पलट करना।

(B) मृदा के कणों के मध्य वायु के लिये स्थान बनाना।

(C) मृदा के कणों के मध्य जल के लिए स्थान बनाना।

(D) मृदा के कणों के मध्य सुक्ष्म जीवों के रहने के लिए स्थान बनाना।


128. शिक्षक को निम्न में से किसके आधार पर विद्यार्थी की डिस्लेक्सिया समस्या की जानकारी प्राप्त होगी ?

(A) पढ़ने से

(B) बोलने से

(C) सुनने से

(D) बोलने एवं सुनने दोनों से


129. मनुष्य में एनीमिया (रक्ताल्पता) का प्रमुख कारण है:

(A) प्रोटीन की कमी

(B) कैलशियम की कमी

(C) लोह तत्व (आयरन ) की कमी

(D) विटामिन A की कमी


130. सर्वाधिक महत्वपूर्ण सीखने का संसाधन है :

(A) क्षेत्र भ्रमण

(B) पुस्तकालय

(C) सर्वे एवं परियोजना

(D) उपरोक्त सभी


131. निम्नलिखित में से कौन प्रोटीन का उत्तम स्रोत नहीं है ?

(A) दूध

(B) अंडा

(C) समुद्री खाद्य

(D) मूंगफली का तेल


132. निम्न में से कौनसी विधि पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने की विधि का अपवाद है?

(A) समस्या का समाधान ।

(B) सहयोगात्मक शिक्षा।

(C) निर्देशित खोज ।

(D) ब्याख्यानों से समझाना।


133. खरीफ फसल बोयी जाती है :


(A) जून से सितम्बर ।


(B) अक्टूबर से दिसम्बर ।


(C) जनवरी से मार्च ।


(D) अप्रैल से जून ।


134. निम्नलिखित में से कौन सा जीवाणु मटरकुल की मूलग्रंथियों में सहजीवी के रूप में रहता है और वायुमंडल की स्वतंत्र नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है:

(A) नाइट्रोबैक्टर

(B) नाइट्रोसोमोनास

(C) राइजोबियम

(D) जैन्थोमोनास


135. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षकों को निम्न में से किस पर ध्यान देना चाहिये ?

(A) बच्चे के दृष्टिकोण पर।

(B) अभिभावकों के विचारों पर ।

(C) प्रयोगों एवं उदाहरणों पर।

(D) पुस्तकों एवं परीक्षाओं पर।


136. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा के प्रवाह से संबंधित 10% का नियम किसने दिया था ?

(A) टेन्सले

(B) रीटर

(C) लिण्डमान

(D) कार्ल मोबियस


137. बच्चों को पर्यावरण अध्ययन पढ़ाया जाना क्यों, आवश्यक है ?

(A) नैतिकता की समझ का विकास ।

(B) अवधारणाओं की गहरी समझ का विकास ।

(C) पर्यावरण की जानकारी एवं महत्व देना।

(D) उपरोक्त सभी ।


138. निम्नलिखित में से कौन एक खाद्य श्रृंखला है ?

(A) घास गेहूँ आम

(B) घास हिरण शेर

(C) घास बकरी मछली

(D) गेहूँ मछली बकरी


139. गरमी के दिनों में गंदे जल वाले तालाबों की मछलियाँ मर कर तैरने का कारण निम्न में से क्या है ?

(A) तालाब के पानी में गंदे जल की अधिकता।

(B) तालाब के पानी के तापमान में अधिकता ।

(C) तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा में कमी

(D) उपरोक्त सभी ।


140. वृक्क संबंधित है :

(A) पाचन तंत्र

(B) परिसंचरण तंत्र

(C) उत्सर्जी तंत्र

(D) प्रजनन तंत्र


141. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है :

(A) प्रत्येक वर्ष 8 मई को ।

(B) प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को ।

(C) प्रत्येक वर्ष 31 मई को ।

(D) प्रत्येक वर्ष 5 जून को


142. हमारे शरीर के मुख्य संवेदांग हैं :

(A) आँख, हाथ, त्वचा, दाँत, हृदय ।

(B) त्वचा, कान, आँख, नाक एवं जीभ ।

(C) जीभ, आँख, हाथ, पैर, हृदय ।

(D) कान, नाक, मस्तिष्क, हृदय ।


143. कक्षा में शिक्षक ने किसी एक विषय पर बच्चों को आपस में बातचीत करने का अवसर दिया। ऐसा करने पर :

(A) बच्चों की आपसी बातचीत शिक्षण प्रक्रिया में बाधक है।

(B) बच्चों की आपसी बातचीत से कक्षा में अनुशासनहीनता आती है।

(C) शिक्षण प्रक्रिया हो रही थी।

(D) बच्चों की आपसी बातचीत से कक्षा का समय नष्ट होता है।


144. रेशेदार (अपस्थानिक) जड़े किसमें पाई जाती है ?

(A) आम, जामुन एवं मक्का।

(B) गेहूँ, सूर्यमुखी एवं चना ।

(C) गन्ना, मक्का एवं बाँस ।

(D) गन्ना, लौकी एवं आलू ।


145. पर्यावरण अध्ययन के अध्यापन में कविताओं तथा कहानियों का प्रयोग निम्न में से किसमें सहायता करता है?

(A) भाषा का ज्ञान ।

(B) सांस्कृतिक विविधता का ज्ञान ।

(C) विषय को रोचक बनाने में।

(D) कल्पना करने की योग्यता को बढ़ाने में।


146. मनुष्य का सामाजिक सांस्कृतिक पर्यावरण है :

(A) जलवायु, वर्षा, मिट्टी।

(B) भवन, सड़कें, ऐतिहासिक स्थल ।

(C) सूर्य, पृथ्वी, आकाश ।

(D) खनिज, चट्टानें, जन्तु ।


147. समीर ने शिक्षक से प्रश्न किया कि गरमी के दिनों खाद्य सामग्री शीघ्र नष्ट हो जाती है इसके निम्न में क्या कारण है ?

(A) अधिक तापमान का होना।

(B) सुक्ष्मजीवों की संख्या में वृद्धि होना।

(C) सुक्ष्मजीवों में तीव्र चयापचय होना।

(D) तीव्र चयापचय से खाद्य सामग्री का विखंडन तीव्र हो जाता है।

148. भारतवर्ष में विवाह कानून अधिनियम लागू करने का वर्ष है :

(A) 1955

(B) 1976

(C) 1956

(D) 1986

149. सामाजिक विकास के मार्ग में बाधक तत्व है :

(A) श्रम विभाजन

(B) शिक्षा का अधिकार

(C) साम्प्रदायिकता

(D) सह-कारिता


150. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी प्रोटोजोआ के कारण होती है?

(A) टायफायड

(B) मलेरिया

(C) अमीबिएसिस

(D) एनीमिया

Tags

Post a Comment

0 Comments