ऐसी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाना चाहिये

Disclaimer: इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी Particular विज्ञापन हमारे वेब पोस्ट विजिटर को टारगेट करके उनके वेब ब्राउज़र पर नहीं भेजा जाता है.Google Advertiser, Users के वेब ब्राउज़िंग इन्ट्रेस्ट को Recognize करके Automatics Ads भेजता है. इसे आप अपने पर्सनल सेटिंग से बंद कर सकते हैं.

ऐसी भाषा को शिक्षा का माध्यम बनाना चाहिये-

A. जिस पर जनसाधारण का आधिपत्य हो

B. जो समृध्द हो

C. जो नौकरी के लिये उपयोगी हो

D. जिससे अच्छा वातावरण बन सके

उत्तर=A. जिस पर जनसाधारण का आधिपत्य हो


व्याख्या:- बोली और भाषा में अंतर। 

बोली एक विशेष भौगोलिक क्षेत्र के सीमित लोगों के द्वारा प्रयोग की जाती है। अधिकांश क्षेत्रों में बोली व्याकरणबद्ध नहीं है। छत्तीसगढ़ के संदर्भ में अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग प्रकार की बोली का प्रचलन है। छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ी, गोड़ी, हल्बी, कुड़ुख, आदि बहुत सी बोलियों का प्रचलन है। 

भाषा के संदर्भ में भरते 22 भाषाओं को भारतीय भाषा का दर्जा प्राप्त है। भाषा का प्रयोग विस्तृत जन समूह द्वारा व्यापक रूप उपयोग किया जाता है। अलग अलग भाषाओं के अलग अलग व्याकरण हैं। बोली जब व्याकरणबद्ध और व्यापक रूप में उपयोग होने लगता है तो इसे भारतीय भाषा के रूप में मान्यता मिलती है।

भारत देश संस्कृत, हिन्दी, मराठी, गुजराती, तेलुगु, कन्नड़, ओड़िया, मलयालम, बंगाली, असमी, बोडो, कोंकणी, आदि 22 भाषाओं को संविधान में मान्यता प्राप्त है।




Tags

Post a Comment

0 Comments