Sponsored By Google

संयुक्त भर्ती परीक्षा AGDO21 के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी



संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO21 ) - 2021 के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी

CGVYAPAM द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती हेतु दिनांक 19.12.2021 रविवार को संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO21 ) आयोजित किया था जिसके द्वितीय चरण एवं अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है.

CGVYAPAM द्वारा आयोजित परीक्षा कार्यक्रम


क्र. परीक्षा चरण परीक्षा प्रकार दिनांक समय Result
1 प्रथम चरण प्प्रारंभिक परीक्षा 19 December 2021 पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक Pre Result
2 द्वितीय चरण कौशल परीक्षा 20 अगस्त 2022 - FINAL RESULTS

इन विभागों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा लिया गया था-

क्र. विभाग का नाम News पेपर Syllabus
1 छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग विज्ञापनसिलेबस
2 छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, नवा रायपुर, विज्ञापन सिलेबस
3 छ.ग. राज्य संपरीक्षा, नवा रायपुर विज्ञापन सिलेबस
4 राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो, छ.ग. रामपुर विज्ञापन सिलेबस
5 एन्टी करप्शन ब्यूरो, छ.ग. रायपुर, विज्ञापन सिलेबस
6 राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला विज्ञापन सिलेबस



प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक आयोजित की गई थी तथा लिखित परीक्षा उपरांत कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रथम चरण परिणाम दिनांक 28.02.2022 को घोषित किया गया था ।

संयुक्त भर्ती परीक्षा (AGDO21) के द्वितीय चरण की कौशल परीक्षा दिनांक 20 अगस्त 2022 (शनिवार) को रायपुर में आयोजित की गई । उपरोक्त मर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा उपरांत अंतिम परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 27/09/22को प्रदर्शित किया जा रहा है ।

अभ्यर्थी घोषित परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in पर लिखित परीक्षा का रोल नंबर व पासवर्ड में अपना जन्मतिथि (DD/MM/YYYY) एंटर कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments

Sponsored By Google