Sponsored By Google

शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अधिगम को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक



 शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अधिगम को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक

VYAPAM, TET, CTET EXAM के लिए शिक्षा मनोविज्ञान में छात्र के शिक्षण अधिगम एवं अधिगम को प्रभावित करने वाले कारकों की जानकारी होना परम आवश्यक है. छात्र के अधिगम को प्रभावित करने वाले दो कारक हो सकते है.

  • व्यक्तिगत कारक

→ बालक को सीखने की जिज्ञासा (जानने की इच्छा अधिक होने से अधिक सीखेंगे)

→ बालकों की शैक्षिक पृष्ठभूमि (परिवार का वातावरण शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा है अथवा नही)

→ सीखने का समय तथा अवधि (यदि बालक थका हुवा हो तब अधिगममें बाधा उत्पन्न हो सकता है)

→ परिपक्वता (मानसिक परिपक्वता अधिगम को गति देता है)

→ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य

→ सीखने वाले की अभिवृत्ति

→ बुद्धि

→ अधिगम प्रक्रिया

→ अनुशासन

→शिक्षक की शिक्षण-विधि


  • पर्यावरणीय कारक

→वातावरण का प्रभाव

→वंशानुक्रम

→सामाजिक वंशक्रम का ज्ञान

→व्यक्तित्व का विकास

→परिवार का वातावरण

→शिक्षा के अनौपचारिक साधन

→ सामाजिक एवं सांस्कृतिक पर्यावरण

→ कक्षा का भौतिक वातावरण

→मनोवैज्ञानिक वातावरण

Post a Comment

0 Comments

Sponsored By Google